रेवदर। उपखंड क्षेत्र पर स्थित बुढेश्वर महादेव मंदिर के सामने कोली समाज छात्रावास के लिए आवंटित हुई भूमि पर आज बुधवार दशहरा पर्व के शुभमंगल अवसर पर किया भूमि पूजन।
कोली समाज जागरूकता मंच सिरोही-जालौर के 85 गांव के समाज बंधुओं ने आज विजयादशमी पर्व पर छात्रावास बनाने हेतु राज्य सरकार द्वारा आवंटित भूमि पर परकोटा निर्माण के लिए शुभ मुहूर्त में रामदेव मंदिर पादर के मठाधीश संत नागपुरी जी महाराज पादर एवं जगत भारती जी महाराज बामनवाडा के सानिध्य में भूमि पूजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महंत द्वारा नारियल फोड़कर व मंत्रोचार के साथ की गई।
आज विजयादशमी का पर्व होने के चलते शस्त्र पूजन का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर संत नागपुरी जी महाराज एवं जगत भारती जी ने कहा कि छात्रावास का निर्माण होने से स्थानीय व बाहर से आने वाले समाज के छात्र-छात्राओं को अध्ययन करने के लिए उचित स्थान एवं सुविधा युक्त वातावरण मिलेगा। जिससे वे भविष्य में अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे एवं परिवार,समाज एवं राष्ट्र का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर पूर्व प्रधान मोतीराम कोली ने कहा कि समाज के लोगों को राजनीति से हटकर इस छात्रावास को बनाने में सहयोग करना चाहिए। अध्यक्ष लक्ष्मण कोली हड़मतिया ने कहा कि युवाओं को कंधे से कंधा मिलाकर इस कार्य को करने में अपना अहम योगदान देना चाहिए। वही उपाध्यक्ष अमराराम बामनवाड़ा ने भी अपने विचार रखे। पूर्व सरपंच केसाराम कोली अनादरा ने सभी साथियों को कहा कि पूर्व की भांति समाज के काम में राजनीति नहीं करे एवं इस अच्छे कार्य में तन मन और धन से आर्थिक सहयोग करें। इस दौरान एडवोकेट रणजीत कोली ने बताया की समाज के प्रत्येक छोटे बडे काम में समाज के लोगों को कदम से कदम मिलाकर चलना चाहिए ताकि इस छात्रावास की मदद से शिक्षा के क्षेत्र में भी समाज आगे बढ सके।
इसलिए इस छात्रावास को बनाने के लिए सभी गांवों से आर्थिक सहयोग प्राप्त कर इस पुनीत कार्य को पूर्ण करवाए। इस अवसर पर समाज के अन्य गणमान्य युवा शांतिलाल सेरवा, ईश्वरलाल भेरूगढ़, गोरधन राम मालीपुरा आदि कई पदाधिकारियों ने छात्रावास बनाने के लिए तन-मन एवं धन से सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर समाज के दिनेश कुमार मण्डार , गुलाबराम मंडार , अर्जुनराम खाण, हरसन राम सेबरा खेड़ा, बलवंत भाई भमरिया, सोमताराम पेरवा, थानाराम बडेची, राजु सेबरा खेडा, भैराराम भेरूगढ़, दिनेश कुमार पेरवा, दशरथ रेवदर, हकमाराम, भमराराम भीलडा, प्रकाश खाण, वेलाराम भटाणा, आदि कई समाज बंधु उपस्थित रहे।