पादर। राजनीतिक द्वेष की भावना का त्याग कर सभी को छात्रावास बनाने में सहयोग करना चाहिए। कोली समाज जागरूकता मंच सिरोही-जालौर के तत्वाधान में चतुर्थ होली स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन रामदेव मंदिर पादर में संत नागपुरी एवं जगन भारती जी बामनवाड़ा के सानिध्य में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता लक्ष्मण कोली हड़मतिया ने की एवं मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान मोतीराम कोली रहे। कार्यक्रम में गर्मियों को ध्यान में रखते हुए, पक्षियों के लिए परिंडो का वितरण किया गया।
कोली समाज जागरूकता मंच को राज्य सरकार द्वारा छात्रावास हेतु भूमि का आवंटन किया गया है। जिस पर तहसील केंद्र पर छात्रावास बनाने हेतु रणनीति तय की गई एवं सिरोही एवं जालौर के कोली समाज बंधुओं को छात्रावास बनाने में आर्थिक सहयोग की अपील की गई।
इस मौके पर संत नागपुरी महाराज ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए राजनीतिक द्वेष की भावना का त्याग कर सभी को छात्रावास बनाने में सहयोग करना चाहिए।
अध्यक्षता कर रहे लक्ष्मण कोली ने कहा कि यह समय शिक्षा का है इसलिए हमें छात्रावास बनाकर छात्र-छात्राओं के भविष्य को सुनहरा बनाना है। पूर्व प्रधान मोतीराम कोली ने छात्रावास बनाने में होने वाले खर्च में यथासंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।
एडवोकेट रणजीत कोली ने कहा कि हमें कंधे से कंधा मिलाकर सभी का सहयोग लेकर इस पुण्य कार्य को करना है। रायपुर सरपंच छगन कोली, कोषाध्यक्ष दिनेश कोली मंडार ,बामनवाड़ा उपसरपंच अमराराम कोली, धाण उप सरपंच हरजीराम कोली, जीरावल सरपंच कांतिलाल कोली, भजन कलाकार कांतिलाल राणाडी, एलआईसी अभिकर्ता रमेश कोली लूणोल, कार्यकारिणी पदाधिकारी राजूभाई सेबरा खेड़ा, गणेशभाई थल, थानाराम धानेरा, हरसनजी सेबरा ,अर्जुनभाई खाण,उदाराम रामपुरा पी, शंकर कोली, मोहन कोली थल, गुलाब कोली मंडार, अशोक कोली मानपुर,भेराराम भेरूगढ ने रक्तदान के लिए प्रेरित किया। इस दौरान दशरथ , विनोद रेवदर, मुकेश गोरेली, अमृत आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।