रेवदर। कोली समाज छात्रावास के निर्माण कार्य हेतु समाजबंधुओं से अपने योगदान के संबंध में अपील भी की गई। वही नवनिर्वाचित विधायक मोतीराम कोली का कोली समाज जागरूकता मंच ने किया भव्य स्वागत।
आज रेवदर से मण्डार जाने वाले रोड़ पर स्थित कोली समाज छात्रावास भूमि पर कोली समाज जागरूकता मंच सिरोही-जालोर द्वारा भव्य स्नेह मिलन समारोह एवं नवनिर्वाचित विधायक मोतीराम कोली का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में कोली समाज जागरूकता मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा नागपुरीजी महाराज के सानिध्य में आए अतिथियों, भामाशाहों का माला एवं साफ़ा पहनाकर स्वागत किया गया।
इस दौरान विधायक मोतीराम कोली को देशी औजार (धारियू)हंसिया स्मृति चिह्न के रूप में दिया गया। वही गुजरात के वाव से विधायक गेनीबेन ठाकोर का चुंदड़ी ओढ़ाकर स्वागत किया गया एवं स्मृति चिह्न के रूप में सिरोही की प्रसिद्ध तलवार भेंट की गई।
कार्यक्रम में आए कोली समाज के लोगों को एडवोकेट रणजीत कोली ने संबोधित करते हुए बताया कि किस प्रकार से कोली समाज जागरूकता मंच का निर्माण किया गया एवं जमीन आवंटन कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि जागरूकता मंच नाम इसलिए दिया गया है ताकि कोली समाज शिक्षा के साथ जागरूक हो सकें।
वही कार्यक्रम को नागपुरीजी महाराज ने एवं लक्ष्मण कोली ने भी संबोधित किया एवं कहा कि आज जरूरत है कि कोली समाज अपने समाज में फैली कुरीतियों को त्यागें एवं शिक्षा रूपी हथियार को अपनाएं।
साथ ही इस कोली समाज के छात्रावास निर्माण में तन मन और धन से सहयोग प्रदान करें। कार्यक्रम को विधायक मोतीराम कोली ने भी संबोधित किया उन्होंने बताया कि मेरी कोशिश है कि यह छात्रावास का कार्य जल्द पूरा हो एवं यहाँ पर जल्द ही बालक पढ़ने आए। उन्होंने अपनी तरफ से हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया।
साथ ही इसी साल विधायक फंड से नियमानुसार करीब 25 लाख रुपये का यहाँ कार्य करवाने की बात कही। कार्यक्रम में आई वाव विधायक गेनीबेन ठाकोर ने बताया कि शिक्षा से ही समाज का भला हो सकता है साथ ही कहा कि समाज के हर कार्य में हम सबको मिलजुलकर समाजहित में अच्छा कार्य करना चाहिए।
इस दौरान कार्यक्रम में पादर के श्री रामदेवजी मंदिर के महाराज नागपुरीजी महाराज, गुजरात के वाव विधानसभा की विधायक गेनीबेन ठाकोर, रेवदर-आबूरोड विधायक मोतीराम कोली, कोली समाज जागरूकता मंच सिरोही-जालोर के अध्यक्ष लक्ष्मण कोली, एडवोकेट रणजीत कोली, उपाध्यक्ष अमराराम बामनवाड़ा, मंजू कोली आबूरोड, अर्जुन कोली, दशरत, दिनेश कोली, थानाराम कोली, गुलाब कोली, कांतिलाल कोली सरपंच जीरावल, लखमाराम कोली, भूराराम कोली, रमेश कोली, कैलाश कोली, गोपाल,शांतिलाल कोली, प्रागाराम कोली, थानाराम धानेरा, दिनेश कोली, भाणाराम कोली, कांतिलाल कोली, हरसन कोली, गणेश कोली, जयंतिलाल कोली, भैराराम कोली, गंगाराम कोली, शंकर लाल कोली, भरत कोली,चमनाराम कोली, जैसाराम कोली, गोवाराम कोली,रमेश कोली सहित सैकड़ो कोली समाज बंधु मौजूद थे। कार्यक्रम में शिक्षक भाणाराम कोली होलागरा द्वारा बेहतरीन मंच संचालन किया गया। कार्यक्रम में आए लोगों हेतु प्रसादी का भी आयोजन किया गया था। कोली समाज जागरूकता मंच के ऑनलाइन लेनदेन एवं पारदर्शी हिसाब कार्य को लेकर लोगों ने की जमकर तारीफ। यहाँ डिजिटल इंडिया का उत्कृष्ट उदाहरण भी देखने को मिला। यहाँ लगे क्यूआरकोड को स्कैन कर किया जा रहा था कोली समाज छात्रावास निर्माण के लिए सहयोग। जहाँ परआयोजित कार्यक्रम में कोली समाज के लोगों की दिखी अच्छी खासी संख्या। पहली बार कोली समाज के युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों में दिखा गजब का उत्साह। कार्यक्रम की सबसें बड़ी और अच्छी बात यह रही कि नवनिर्वाचित विधायक मोतीराम कोली ने स्वयं मुख्य गेट पर खड़े रहकर कोली समाज के हर समाजबंधु का किया स्वागत। नन्हें बच्चें से लेकर युवा, महिला एवं बुजुर्गों का भी किया दिल से स्वागत एवं जताया सहयोग के लिए आभार।