मण्डार। हर साल की भांति इस वर्ष भी खोडेश्वर बाबा का मेला बड़ी ही उमंग एवं धूमधाम के साथ भरा गया।
मण्डार लीलाधारी महादेव की तलहटी में स्थित खोडेश्वर बाबा के मंदिर में हर साल जन्माष्टमी के दिन मेला भरा जाता हैं। आज मेले में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। गौरतलब है कि अभी चार दिन तक लगातार बारिश होने से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं। इसी कारण आज मेले में किसान बंधु एवं उनके परिवार ने मेले का भरपूर लुत्फ उठाया।
इस दौरान नमकीन, मिठाई, प्रसाद, मणिहारी, कुल्फी आदि की काफी दुकानें मेले में आई थी। वही छोटे बच्चों के लिए झूले भी खूब थे, जहाँ पर बच्चों ने अच्छा मनोरंजन भी किया।
मेले में हर साल की भांति इस वर्ष भी कृष्णलाल पंचाल सेवा में लगे हुए थे। वही उनके साथ गांव के कई युवा भी सहयोग प्रदान कर रहे थे।
वही हर साल की भांति इस साल भी आज खोडेश्वर बाबा मंदिर में जीनगर समाज मण्डार की ओर से धजा चढ़ाई गई। इस दौरान जीनगर समाज की महिला, पुरुषों एवं बच्चों ने खोडेश्वर बाबा के जैकारों के साथ जुलूस के रूप में बाबा की धजा लेकर मंदिर पहुंचे, वहां पर उन्होंने विधि विधान के साथ धजा चढ़ाई। इस अवसर पर मोतीलाल जीनगर, चुन्नीलाल जीनगर, अनिल कुमार जीनगर, रणजीत कुमार जीनगर ,अरविंद कुमार, सुखदेव जीनगर, कालूराम जीनगर, अमृतलाल जीनगर, शंकरलाल जीनगर सहित जीनगर समाज के कई बंधु जुलूस में शामिल थे।