मण्डार। कभी गांव के प्रवेश द्वार पर गंदगी के ढेर लगते थे अब उस फुटपाथ को गंदगी से मुक्त करने हेतु सौंदर्यकरण का कार्य किया शुरू।
मण्डार सरपंच परबतसिंह देवड़ा के अनुसार हमनें गांव के प्रवेश द्वार पर सौंदर्यकरण का कार्य हाथ में लिया है अब इस फुटपाथ को गंदगी मुक्त कर दिया जाएगा। मण्डार सरपंच परबतसिंह देवड़ा स्वयं कार्यस्थल पर जाकर निरीक्षण करते हैं।
कार्य की क्वॉलिटी आदि का भी पूरा ध्यान रखते हैं। आज भी उनके द्वारा ठाकोर समाज श्मशान घाट के पास बन रहे फुटपाथ और पौधारोपण कार्य का निरीक्षण किया गया।
उन्होंने बताया कि जल्द ही मण्डार के प्रवेश द्वार में चार चांद लगेंगे।