सिरोही। माननीय प्रधानमंत्री द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत गरीब कल्याण सम्मेलन में विभिन्न विभागों की 13 सूचीबद्ध योजनाओं के लाभार्थियों के साथ राष्ट्रव्यापी संवाद का आयोजन शिमला, हिमाचल प्रदेश में किया गया।
इस वर्चुअल कार्यक्रम में प्रातः 10.15 बजे से सिरोही जिला परिषद के सभागार में उपस्थित जिला कलक्टर डाॅ भंवर लाल, जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह , अति. जिला कलक्टर कालूराम खौड, रेवदर प्रधान राधिका अर्जुन देवासी, उपखंड अधिकारी रमेशचन्द्र बहेडिया, तहसीलदार निरजा कुमारी, विकास अधिकारी रानू इंकिया, प्रधान तथा समस्त चिह्नित 13 योजनाओं के जिला स्तरीय अधिकारी, लाभार्थी एवं जनप्रतिनिधिगण यथा सरपंच, वार्ड पंच इत्यादी ने भाग लिया।
जिला परिषद के बाहर लगी प्रदर्शनी एवं सेल्फी पॉइंट आकर्षण का केन्द्र रहा , जिसे लोगो ने सराहा तथा प्रतिभागीयो द्वारा सेल्फी ली गई साथ ही लाभार्थियों ने प्रदर्शनी में प्रदर्शित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारें में जानकारी प्राप्त की।