नागाणी। एसडीएम रेवदर दुदाराम ने निष्पक्ष जांच के आदेश देकर ग्रामीणों को किया संतुष्ट।
राज्य सरकार द्वारा प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत हर गिरदावर मुख्यालय पर ग्राम पंचायतों के एक समूह के रूप में फॉलो-अप शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसकें अंतर्गत आज गिरदावर क्षेत्र ग्राम पंचायत नागाणी के विद्यालय परिसर में पोसितरा, सेलवाड़ा,जोलपुर एवं नागाणी ग्राम पंचायत का फॉलो-अप शिविर आयोजित किया गया।
आज आयोजित फॉलोअप शिविर में सबसे बड़ा मामला जो उठा वह था कि कई ग्रामीणों की अपनी पैतृक खेती की जमीन जो पिछले करीब 50 सालों से ज्यादा समय से अपनें बाप दादाओं के हाथ की जमीन थी। वह जमीन ही खसरा संख्या से ही गायब हो गई, यह बहुत ही बड़ा मुद्दा उठा। आए ग्रामीणों ने मामला उठाया कि खसरा संख्या 5,11,15,20 ये चार खसरा संख्या में उन लोगों की जमीन जो पहलें से ही थी। जहां पर वे अपनें परिवार वालों के साथ मिलकर खेती कर अपनी रोजी रोटी चलाते थे। वो उनकी ज़मीन ही खसरा संख्या से गायब कर अलग-अलग जगह तरमीम कर दी और ग़ायब कर दी है।
ये मुद्दा शिविर में सुबह से लेकर शाम तक चला, ग्रामीण मोटाराम देवासी ने बताया है की हमारे कुएँ की जो जमीन है वो भी गलत तरीक़े से तरमीम कर मेरी खेती की जमीन के टुकड़े टुकड़े कर दिये हैं। उन्होंने बताया कि गरीब परिवारों को बिना पूछें जमीन तरमीम कर दुसरे लोगों के काम कर दिये हैं। इसलिए हमारी मांगे हैं कि तरमीम रद्द कर सभी को साथ लेकर सभी की सहमति से ही वापस जमीन तरमीम की जाए। इस पर शिविर प्रभारी रेवदर उपखंड दुदाराम ने तुरंत ही कार्रवाई करतें हुए निष्पक्ष जांच कर ज़मीन का सीमाज्ञान करने संबंधी जांच रिपोटें अधीनस्थ कार्मिको मांगी है। इस पर आए सभी किसानों में ख़ुशी छाई और उन्होंने बताया कि अब हमें हमारा हक हमें जरूर मिलेगा। उन्होंने एसडीएम दुदाराम के प्रति विश्वास व्यक्त किया।
हमारी जमीन हमें नहीं मिली तो होगा जनआन्दोलन
फॉलोअप शिविर में 5,11,15,20, खसरा संख्या से गायब ज़मीन और गलत तरमीम का जल्दी से जल्दी इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम ग्रामवासी आन्दोलन करेंगे। हमारी मांगे है वो जल्द ही पुरी की जाए,उन्होंने मांग कि है कि किसानों की खसरा संख्या से जमीन ग़ायब होना ये किसकी ग़लती है इस की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सज़ा मिलनी चाहिए। आयोजित फॉलो-अप शिविर में ग्रामीणों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा कानून, पुश्तैनी जमीन के पट्टे, स्वच्छ भारत मिशन, जलजीवन मिशन आदि की जानकारी दी गई एवं संबंधित कार्य किए गए। शिविर में आए ग्रामीणों को हाथों-हाथ पुश्तैनी जमीन का पट्टा भी प्रदान किया गया।
आयोजित शिविर में करीब 22 आवासीय पुश्तैनी जमीन के पट्टे वितरित किए गए। शिविर में पंचायतीराज विभाग, विद्युत विभाग, जलदाय विभाग, राजस्व विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सहकारी समिति ,पी डब्ल्यू डी विभाग सहित कई विभागों के कार्मिक मौजूद थे।
आयोजित फॉलो-अप शिविर में रेवदर उपखंड अधिकारी दुदाराम, तहसीलदार जगदीश विश्नोई, पंचायत समिति -रेवदर, ब्लॉक विकास अधिकारी मनहर विश्नोई, अतिरिक्त विकास अधिकारी भरत सिंह वाघेला, रेवदर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह देवड़ा, नागाणी सरपंच भारती देवी मेघवाल, पंचायत समिति सदस्य दौलाराम मेघवाल, पोसितरा सरपंच महेन्द्र कुमार मेघवाल, सेलवाडा सरपंच पदमाराम ,जोलपुर सरपंच गोकुल भाई कोली, समाजसेवी हरजी भाई चौधरी, मोटाराम चौधरी, मानाराम मेघवाल, नागेन्द्र सिंह देवड़ा, मोटाराम देवासी, देवाराम मेघवाल, जीतु घांची, पोसितरा उपसरपंच सरेदान चारण, किसान नेता मानाराम ईदरला, आशाराम ईदरला, उकाराम देवासी, वीनाराम मेघवाल, सामाजिक कार्यकर्ता महेंद्र सिंह परमार नागाणी एवं नैतीराम देवासी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।