मंडार। आज कस्बे के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती उर्मिला परिहार, अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष मफतलाल बुनकर व कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की अध्यापिका सुश्री मणि सोलंकी के आतिथ्य में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर मनाया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य उर्मिला परिहार ने बालिकाओं को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों के बारे में बताया।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता मफतलाल बुनकर ने बालिकाओं को आजादी के अमृत महोत्सव, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जीवनी के बारे में बताया गया।
गांधी जयंती के अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें राम धुन एवं बापू के प्रिय भजनों को प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर कस्तूरबा आवासीय बालिकाओं की छात्राएं एवं परेश पंचाल आदि ग्रामीण उपस्थित थे। इस अवसर पर नन्हे मुन्ने की मुस्कान आपकी मुस्कान अभियान के तहत छात्राओं को कॉपी व पेन का भी वितरण किया गया।