आबूरोड/सिरोही। ब्रह्माकुमारी संस्थान आबूरोड के मन मोहिनी आॅडिटोरियम हाॅल में शांति एवं अहिंसा विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का गुरुवार को समापन हुआ।
मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक संयम लोढा ने कहा कि हम गांधी दर्शन का गहनता से विवेचन करेंगे, तो न सिर्फ हमारी आत्म शक्ति बढेगी वरन किसी भी गलत कार्य का विरोध करने का हौसला भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 8 करोड लोगों का सौभाग्य है कि मुख्यमंत्री के पद पर अशोक गहलोत आसीन है, जिन्होंने पहली बार मुख्यमंत्री बनते ही गांधीजी को दिल एवं दिमाग में रखकर शासन व्यवस्था चलाई। प्रदेश सरकार के बजट को देखा जाए तो उसमें गांधीजी के विचार आत्मसात व साकार होेते हुए दिखेंगे। महात्मा गांधी की यह सोच थी, कि समाज में सबसे पीछे बैठा व्यक्ति एक सरकार के कार्य का विषय होना चाहिए। उसी को आधार मानकर प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में कार्य कर रही है। रूस व यूक्रेन युद्व का उदाहरण देकर उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया की मानव जाति इन देशों में शांति की स्थापना के लिए आवाज नहीं उठा रही है। महात्मा गांधी का दर्शन व विचार पूरी दुनिया में स्वागत के रूप में तो मौजूद है पर पालना के स्तर पर बहुत कमजोरी है। आज वैश्विक स्तर पर शांति एवं अहिंसा के बहाव के रूप में हमारी वाणी कमजोर है। समुचे विश्व को शांति एवं अहिंसा के आधार पर नेतृत्व देने में जो पहल की जानी चाहिए थी , उसमें हम कमजोर है।
विधायक लोढा ने कहा कि वर्ष 2008 में नई दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व सोनिया गांधी के समक्ष यह बात रखी थी कि हदय, केैंसर, लिवर व किडनी जैसी प्राण घातक बीमारियों का इलाज समुचे देश में सरकार के खर्चे पर किया जाना चाहिए। उन्होंने मुुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार ज्ञापित किया कि मुख्यमंत्री चिंरजीवी योजना के तहत 25 लाख रूपए तक का इलाज निःशुल्क कर प्रदेश वासियों को राहत प्रदान की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने दिव्यांगों को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर सरकारी नौकरियों में न सिर्फ आरक्षण की व्यवस्था की है बल्कि दिव्यांग लाभान्वित कैसे हो, उसकी भी कारगर व्यवस्था की हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार दिव्यांगों को 5 हजार स्कूटी का वितरण कर रही है। भिखारियों के पुनर्वास एवं उन्हें मुख्य धारा से जोडने के लिए भी योजना संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि डाॅ भीमराव अंबेडकर की समानता के आधार पर राष्ट्र निर्माण की जो सोच थी, इसी आधार पर प्रदेश सरकार कार्य कर प्रगति की ओर अग्रसर है।
जिला परिषद की मुख्यकारी अधिकारी डाॅ टी. शुभमंगला ने लीडरशीप लेसंस फ्रोम गांधीजी लाईफ के बारें में पीपीटी के माध्यम से गांधी के सिद्वांतों ,आदर्शो एवं निर्णयों, सामाजिक चुनौतियां, सत्याग्रह के समय कठिनाईया एवं विशेष बिन्दुओं के बारें में जानकारी दी।
मुख्य वक्ता मनोज ठाकरें, आबूरोड प्रधान लीलाराम गरासिया, पूर्व विधायक रतन देवासी, सरपंच ललिता, हरीश परिहार समेत अन्य वक्ताओं द्वारा गांधी जीवन दर्शन एवं उनके संपूर्ण जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके सिद्वांतों व आदर्शो के पथ पर अग्रसर होने की बात कहीं साथ ही उन्होंने संभागियों से कहा कि वे गांधीजी के अच्छे विचारों को अपने जीवन में उतारें, अपने क्षेत्र में इसका प्रचार-प्रसार करने की बात कहीं। ब्रह्माकुमारी संस्थान की ओर से बी.के. कोमल ने गांधी दर्शन के आध्यत्मिक एवं मानतावादी आयाम के बारें में व्याख्यान दिया। विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस मौके पर राजीव गांधी युवा मित्रों ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्वातों एवं विचारों पर प्रकाश डाला।
समस्त संभागियों से सत्य के साथ मेरे प्रयोग नामक पुस्तक की समीक्षा एवं परिचर्चा की गई। शिवगंज व पिंडवाडा के विकास अधिकारियों द्वारा गांधी जीवन के संबंध में प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई।
कार्यक्रम में वार्ता व खुला सत्र तथा गांधी जीवन के संबंध में प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई, इसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं संभागियों को पारितोषिक वितरण किया गया।
जिला संयोजक राजेन्द्र सांखला ने इस शिविर में संभागियों एवं जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोग के लिए आभार ज्ञापित करते हुए संभागियों को अपने क्षेत्र में सक्रिय रहकर गांधी जी के विचारों के बारें में आमजन को जानकारी देने की बात कहीं। अंत में राष्ट्रगान के साथ दो दिवसीय शिविर का हुआ समापन ।
कार्यक्रम के पूर्व प्रातः प्राकृतिक चिकित्सक डाॅ गौरव गोगोई द्वारा जीवन प्रबंधन में योग एवं सरल जीवन की भूमिका और ध्यान सत्र में योगाभ्यास भी करवाया गया। स्कूली बालक-बालिकाओं द्वारा कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाकर आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई । मंच का संचालन विरेन्द्र त्रिवेदी द्वारा किया गया।
जिला स्तरीय गांधी दर्शन शिविर के समापन के अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रमोद दवे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ राजेश कुमार, समस्त ब्लाॅकों के विकास अधिकारी, संबंधित अधिकारी, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के ब्लॉक से अमित जोशी, ललित सिंह सांखला, जेसाराम, भवानीसिंह भटाणा, लाखाराम चौधरी, शकूर भाटी मण्डार, करसन पंचाल मण्डार, मदन रावल , महेश अग्रवाल, सुरेश छाबरा, नरेन्द्र डाबी, गोपालसिंह देवडा, हिराभाई अग्रवाल, जितेन्द्र छाबडा, हिम्मत कुमार, राजेश कुमार, हरीश चौधरी, निबाराम, अश्विनी गर्ग, प्रकाश प्रजापत एवं महिला सरपंच सविता सहित कई प्रतिभागी उपस्थित रहे।