मण्डार। जिस प्रकार मण्डार होली चौक का उद्धार किया गया है उसी तर्ज पर मण्डार गांव का सर्वांगीण विकास किया जाएगा। कस्बे के रेबारियों का गोलुआ स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में आज वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मण्डार सरपंच परबत सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में पंचायत समिति सदस्य प्रागाराम कोली, प्रिंसीपल चतराराम माली, सामाजिक कार्यकर्ता एवं भामाशाह हितेश जैन, शहजाद भाटी, सेवानिवृत्त शिक्षक अमराराम बुनकर,भूराराम मेघवाल एनसीसी अधिकारी मण्डार, रणछोड़ प्रजापत, शैलेष अग्रवाल,अकरम मेहर आदि की उपस्थिति रही।
आयोजित कार्यक्रम में नन्हें-मुन्ने बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में भामाशाहों ने भी दिल खोलकर सहयोग किया। बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया।
मण्डार सरपंच परबत सिंह ने अपने संबोधन में विद्यालय के विकास हेतु हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को अपनी कई योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मण्डार होली चौक का उद्धार किया गया है उसी तर्ज पर मण्डार गांव का सर्वांगीण विकास किया जाएगा।
कार्यक्रम में हितेश जैन एवं अजित कुमार मेघवाल द्वारा बेहतरीन मंच संचालन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षक मनोहर मीणा, परेश गर्ग एवं विद्यालय स्टॉफ ने अच्छा प्रबंधन किया।
शिक्षक परेश गर्ग ने बताया कि विद्यालय में स्टॉफ की कमी है यदि प्रशासन यहाँ पर कुछ शिक्षकों की नियुक्ति कर दे तो काफी सहयोग मिल जाएगा। इस दौरान गांव के कई प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे।