वासाडा। आज गुरुपूर्णिमा के पावन पर्व पर गुरु शिवानन्द जी महाराज, गुरु सत्यानंद जी महाराज एवं योगीजी श्रीविजय योगी महाराज के आशीर्वाद से एवं अध्यापक श्रीकांत चूलेट की प्रेरणा से दलपत भाई पुत्र रणछोड़ जी पुरोहित के द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वासाडा के समस्त विद्यार्थियों को अभ्यास पुस्तिकाओं का वितरण किया गया।
इसके साथ ही साथ वासाडा गांव से पढ़ने वाले समस्त बच्चों को भी अभ्यास पुस्तिका वितरित की गई। इस शुभ अवसर पर पीईईओ जेतावाडा प्रधानाचार्य हरीश गोमतीवाल, प्रभाभाई, प्रतापराम जी ,बाबूराम, विक्रम भाई और वासाडा विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
इस दौरान आज गुरुपूर्णिमा के शुभ दिन पर किए गए उत्कृष्ट कार्य को लेकर भारतीय किसान संघ जिला सिरोही जैविक प्रमुख केहराभाई पुरोहित ने पुण्य आत्मा का आभार व्यक्त किया।