गुलाबगंज। सोमवार को जिले की रेवदर तहसील के गुलाबगंज में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर के दौरान ड्रोन से नैनों यूरिया छिड़काव का लाइव प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान जिला प्रमुख सिरोही,अर्जुनराम पुरोहित की उपस्थिति में शिविर के समीप स्थित एक किसान के गेंहू के खेत में प्रयोग के तौर पर नैनो यूरिया के छिड़काव का सजीव प्रदर्शन किया गया। इस दौरान विकास अधिकारी रेवदर आवड़दान चारण, सहकारिता प्रकोष्ठ जिला संयोजक दयाशंकर दवे, सहायक कृषि अधिकारी मुकेश त्रिपाठी सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।
मुकेश त्रिपाठी,सहायक कृषि अधिकारी, अनादरा ने बताया कि नैनो यूरिया के उपयोग से उत्पादन, आमदनी व गुणवता में वृद्धि, पूर्णतया हानिरहित, सुरक्षित और कीट व रोग का प्रभाव कम रहता है। एक 500 मिली नैनो यूरिया की बोतल एक बोरी यूरिया के बराबर काम करती है। 500 मिली नैनो यूरिया से एक एकड़ यानी ढाई बीघा फसल में छिड़काव किया जा सकता है।
किसान बैट्री चलित स्प्रेयर मशीन से भी छिड़काव कर सकता है। किसान दो से तीन ढक्कन नैनो यूरिया एक टंकी में उपयोग कर सकते हैं। एक एकड़ में 8 से 10 टंकी का छिड़काव पर्याप्त है। प्रदर्शन से पूर्व शिविर में उपस्थित किसानों व ग्रामीणों को नैनो यूरिया के फायदे, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, प्राकृतिक खेती, सरकार की अनुदान योजनाएं जैसे तारबंदी,पाइपलाइन, कृषि यंत्र, फार्मपोंड सहित अनेक योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।