मण्डार। तहसीलदार रेवदर जगदीश विश्नोई ने आज मण्डार, पीथापुरा आदि गांव में कई जगहों का किया आकस्मिक निरीक्षण।
मण्डार में सोरड़ा रोड पर गौचर भूमि में पीडब्ल्यूडी की भूमि पर बनी आशापुरा होटल में निरीक्षण करने पर कई लोगों को शराब पीते पाया। शराब की अवैध बिक्री करने वाले व्यक्ति और शराबियों में हड़कंप मच गया।
तहसीलदार रेवदर जगदीश विश्नोई के अनुसार जो भी अवैध अतिक्रमण है जल्द ही हटा दिया जाएगा। तहसीलदार जगदीश विश्नोई ने आज पिथापुरा गांव में एक जगह नाले का मौका निरीक्षण किया साथ ही राशन की दुकान एवं सोनानी गांव में आंगनवाड़ी का भी निरीक्षण किया। इस दौरान नायब तहसीलदार आसुराम नायक आदि साथ में मौजूद थे।