रेवदर। मानव वही है जिसमें संवेदना है, संवेदनाओं से रहित व्यक्ति केवल एक पुतला हैं!
वर्तमान में लंपी स्किन डिजीज गौवंश के लिए किसी काल से कम साबित नहीं रही हैं।
गौवंश काल के मुंह में जा रहा हैं।
गौवंश को लंपी स्किन डिजीज से बचाने के लिए गौप्रेमी युवाओं ने सार्थक प्रयास कर जीरावल रोड पर एक आइसोलेशन सेंटर खोला हैं।
जिसमें ग्राम पंचायत रेवदर के सरपंच अजबाराम चौधरी, पशुपालन विभाग, गौप्रेमी अरविंद पुरोहित, अशोक अग्रवाल, जितेंद्र चौधरी, रिखबचंद जैन आदि भी सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
गौप्रेमी संजय मेघवाल के अनुसार जैन समाज रेवदर ने यहाँ पर घास की व्यवस्था भी की हैं। गौवंश को बचाने के लिए जतन कर रही संवेदनशील युवाओं की टीम में संजय मेघवाल, विक्रम मेघवाल, हरीश कोली, शांतिलाल कोली, जयंतीलाल राणा, प्रवीण मेघवाल सहित कई छोटे छोटे बालक भी शामिल हैं। ये युवा बहुत ही प्रेम के साथ गौमाता की इस बीमारी के समय भी सेवा कर रहे हैं।
हर गांव में युवाओं को चाहिए कि वे भी अपने गांव में इसी प्रकार गौसेवा करें साथ ही हर ग्राम पंचायत स्तर पर गौशाला खोली जानी चाहिए। ताकि गौवंश का सही संरक्षण होगा। साथ ही गौचर भी बचेगा।