मण्डार। कस्बें के तीन रास्ता पर बन रही इमारत की ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत पर उपखंड अधिकारी रेवदर दुदाराम जी के निर्देश पर तहसीलदार मनोहर सिंह जी, नायब तहसीलदार आसूराम नायक, आरआई बंशीधर वैष्णव एवं पटवारी अशोक विश्नोई द्वारा मौके पर जाकर मौका निरीक्षण किया गया एवं मौका फर्द बनाई गई। ग्रामीण एवं आरटीआई कार्यकर्ता कमलेश खण्डेलवाल, सामाजिक कार्यकर्ता गोविन्द राव एवं पंचायत समिति सदस्य प्रागा राम कोली द्वारा बताया गया कि हमनें जनहित में यह शिकायत की हैं। उन्होंने बताया कि यह इमारत एक वाणिज्यिक कॉम्प्लेक्स बन रहा है जबकि यह आवासीय भूमि हैं। साथ ही यह सड़क सीमा में एवं सड़क के मोड़ में बन रहा है जिसके कारण सड़क दुर्घटना होने की भी संभावना हैं। इस दौरान बातचीत में इन्होंने बताया कि इस मामलें की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
इस दौरान मौके पर अधिकारियों के अलावा नरभा राम पुरोहित, अल्ताफ सोढा, हितेश जैन, अमृत सैन, गोविन्द कुमार, दिनेश कुमार, विक्रम पंचाल, शशिकांत, हंजारीमल पुरोहित सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।