रेवदर। यदि किसी ग्राम पंचायत के वार्ड पंच सकारात्मक सोच के साथ ग्राम पंचायत के कार्यो में सक्रिय रहे तो निःसंदेह उनकी सक्रियता ग्राम पंचायत के विकास में चार चांद लगा सकती हैं।
ये विचार आज रेवदर ग्राम पंचायत के युवा सरपंच अजबाराम चौधरी ने वार्ड पंचों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और एएनएम के लिए आयोजित कार्यशाला में व्यक्त किए। इस दौरान उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और एएनएम कार्यकर्ताओं को भी अपने संबोधन के माध्यम से काफी प्रोत्साहित किया। उनका हौंसला बढ़ाया और उनके कार्यो की सराहना भी की।
इस दौरान महिला हितों के लिए कार्य कर रही दक्ष प्रशिक्षक सुनीता शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तरीय 9 संकल्पों के सही क्रियान्वयन में वार्ड पंच, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं एएनएम की अहम भूमिका हो सकती हैं।
वे आज रेवदर में वार्ड पंचों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और एएनएम कार्यकर्ताओं के लिए रखी कार्यशाला को संबोधित कर रही थी। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत आज राजीव गांधी सेवा केंद्र रेवदर में आस-पास की 13 ग्राम पंचायतों के वार्ड पंचों,आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और एएनएम हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यशाला में अतिरिक्त विकास अधिकारी एवं दक्ष प्रशिक्षक भरत सिंह वाघेला एवं सुनीता शर्मा दक्ष प्रशिक्षक ने आएं सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के बारें में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान का मुख्य लक्ष्य ग्राम पंचायतों को गरीबी मुक्त, आजीविका युक्त, स्वच्छ, हरित, ढांचागत रूप से आत्मनिर्भर, सामाजिक रूप से सुरक्षित, न्यायपूर्ण, सुशासन युक्त, पर्याप्त जल संसाधन युक्त, स्वस्थ्य, महिला एवं बाल हितैषी पंचायत बनाना हैं। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तरीय 9 संकल्पों के बारे में जानकारी प्रदान की एवं सभी संकल्पों पर बारीकी से प्रकाश डाला। साथ उन्होंने सभी सहभागियों को ग्राम पंचायत के सतत विकास के 17 लक्ष्यों के बारे में भी गहनता से जानकारी दी। इस दौरान सहभागियों ने विभिन्न बिंदुओं पर आपसी तर्क-वितर्क कर शंकाओं का समाधान भी किया।
कार्यशाला में अतिरिक्त विकास अधिकारी भरत सिंह वाघेला ने इस दौरान प्रतिभागियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पालनहार योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, कन्यादान योजना सहित कई योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। महिला हितों के लिए कार्यशील सुनीता शर्मा ने इस दौरान प्रतिभागियों को कई हेल्प लाइन नंबर की जानकारी दी साथ ही उन्होंने महिला कानूनों की भी जानकारी दी। आयोजित कार्यशाला में महिला एवं बाल विकास विभाग से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से एएनएम कार्यकर्ताओं की अच्छी भागीदारी रही।
इस दौरान कार्यशाला में रेवदर के युवा सरपंच अजबाराम चौधरी, रेवदर ग्राम विकास अधिकारी प्रकाश कुमार देवासी, कनिष्ठ लिपिक हरीश दवे, सुनीता चौहान, रोजगार सहायक रणजीत सिंह, उपसरपंच प्रकाश कुमार भाटी, कृषि पर्यवेक्षक पुष्पेंद्र सिंह, वार्ड पंच रमेश कोली,वजाराम, वेलाराम, हरसन कुमार सहित कई वार्ड पंच मौजूद थे।