रेवदर। स्थानीय विधायक जगसीराम कोली ने भटाणा से जावल (मगरीवाडा) मिसिंग लिंक समेत विभिन्न सड़कों की स्वीकृति देने की मांग राज्य सरकार से की। विधायक ने भटाणा-जावल मिसिंग लिंक, सम्पर्क सड़क भटाणा से सेबराखेड़ा, सम्पर्क सड़क भटाणा से कम्बोईया खेडा व सम्पर्क सड़क भटाणा से पावटी के निर्माण के लिए गत तीन वर्षों से क्षेत्रीय जनता व जनप्रतिनिधियों की ओर से मांग करने, सरकार की ओर से इस पर की गई कार्यवाही को लेकर तारांकित सवाल लगाया। इसमें सरकार से
इन सड़कों के निर्माण की स्वीकृति जारी कर सड़क निर्माण कार्य शुरू करवाने का मुद्दा उठाया। सरकार की ओर से प्रस्तुत जवाब में बताया गया कि तहसील रेवदर में भटाणा से जावल (मगरीवाडा) की दूरी 8 किमी है। जिसका निर्माण करवाया जाना राज्य सरकार के वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता एवं पारस्परिक प्राथमिकताओं पर निर्भर करेगा।
भटाणा जो कि एक ग्राम पंचायत है, के अन्तर्गत आने वाले गांव यथा सेबराखेडा, कम्बोइयाखेडा व पावटी जनगणना वर्ष 2011 के पश्चात घोषित राजस्व ग्राम हैं, जो डामर सडक मार्ग से जुडे हुये नही हैं। सेबराखेडा एवं कम्बोईयाखेडा वर्ष 2012-13 मे नवीन घोषित राजस्व ग्राम हैं। पावटी वर्ष 2015 मे नवीन घोषित राजस्व ग्राम हैं। इस प्रकार उक्त ग्रामो को वर्ष 2011 के पश्चात नवीन राजस्व ग्राम घोषित किया गया हैं। क्षेत्रीय जनता व जनप्रतिनिधियों की ओर से मांग की जा रही चारों सड़कों का निर्माण करवाया जाना राज्य सरकार के वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता एवं पारस्परिक प्राथमिकताओं पर निर्भर करेगा।