वरमाण। चुनाव आयोग के दिशा निर्देश अनुसार आज ग्राम विकास अधिकारी वरमाण गोविन्द सैनी द्वारा ग्राम पंचायत वरमाण के सभी मतदान बूथों का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान उन्होंने मौक़े पर जाकर लाइट, पानी, शौचालय, दिव्यांगों हेतु रैम्प आदि व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।
इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी गोविन्द सैनी एवं मतदान कार्य में लगे शिक्षकों द्वारा वोटर हेल्प लाइन डाउनलोड करवाने का तथा मतदाता जागरूकता का कार्य सभी विद्यालयों में किया गया।
इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी गोविन्द सैनी के साथ में सुपरवाइज़र गौरव राज सिंह, बीएलओ अमित कुमार, मगनलाल, हरी सिंह चारण, अंकलेश कुमार , शंकरलाल, जयप्रकाश आदि मौजूद रहे।
इस दौरान उन्होंने बताया कि यहाँ ग्राम पंचायत क्षेत्र में कुल वोटर 4953 मतदाता हैं। जिसमें महिला मतदाता 2291, पुरूष मतदाता पुरुष 2662 हैं। साथ ही 80+ उम्र के 150 मतदाता, 85+ उम्र के 58 मतदाता एवं 28 दिव्यांग मतदाता हैं।