भैरुगढ़। राज्य सरकार द्वारा नवगठित ग्राम सेवा सहकारी भैरुगढ़ के कार्यालय भवन का आज शुभ मुहूर्त में समिति अध्यक्ष, व्यवस्थापक एवं अतिथियों द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में आए अतिथियों का फूल माला एवं साफ़ा पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में ऋण पर्यवेक्षक बालकिशन ने किसानों को बताया कि राज्य सरकार द्वारा अब आपके गांव में ही ग्राम सेवा सहकारी समिति खोल दी गई हैं। अब आपके यहाँ पर ही ऋण, खाद-बीज आदि की सुविधा उपलब्ध होगी।
साथ ही उन्होंने किसानों को कहा कि आप ज्यादा से ज्यादा समिति से जुड़े एवं सदस्य बने। पंचायत समिति सदस्य तख्त सिंह देवड़ा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने हमारी मांग सुनी और समिति का गठन किया गया। अब किसानों को सभी खेती से जुड़ी सुविधा उपलब्ध होगी।
बिना ब्याज ऋण, खाद, बीज आदि की अपने ही गांव में सुविधा मिलेगी। वही कार्यक्रम में आए गांवों का संगी न्यूज़-संपादक, गोविन्द कुमार ने भी उपस्थित किसानों को ग्राम सेवा सहकारी समिति एवं कई सरकारी योजनाओं आदि के संबंध में काफी जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम के समापन पर, आए सभी अतिथियों एवं ग्रामीणों को अल्पाहार आदि करवाया गया।
आज के शुभारंभ कार्यक्रम में अध्यक्ष नरपतसिंह देवड़ा, पंचायत समिति सदस्य तख्तसिंह देवड़ा एवं व्यवस्थापक ताराराम द्वारा बहुत ही अच्छा प्रबंधन किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में भैरुगढ़ ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष,नरपतसिंह देवड़ा, पंचायत समिति सदस्य तख्तसिंह देवड़ा, समिति उपाध्यक्ष भवानी सिंह, मारोल समिति अध्यक्ष जनक सिंह, मारोल एवं भैरुगढ़ समिति व्यवस्थापक ताराराम मेघवाल, ऋण पर्यवेक्षक बालकिशन, दी सिरोही सैंट्रल कोऑपरेटिव बैंक शाखा रेवदर के शाखा प्रबंधक नवीन कुमार, भैरुगढ़ विद्यालय के प्रिंसिपल कैलाश चंद्र सैनी, प्रवीण कुमार मेघवाल, सवाराम देवासी, उपसरपंच काना राम कोली, शिक्षक बाबूराम, केशवराम कोली, चंद्रवीर सिंह देवड़ा, गुलाब सिंह देवड़ा, भगवत सिंह देवड़ा, शेरसिंह ,गंगा सिंह आवाड़ा, पूर्व उपसरपंच शांतिलाल कोली, समिति कार्मिक थानाराम, अशोक कुमार, बिकनवास व्यवस्थापक जैसाराम मेघवाल, भटाणा व्यवस्थापक-कालूराम मेघवाल, शंकरलाल कोली भेरूगढ़, जयंतीलाल सहित सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद थे।
आयोजित कार्यक्रम में शिक्षक बाबूराम एवं केशवराम कोली द्वारा शानदार मंच संचालन किया गया।