जेतावाड़ा। पहले भी चोरी हो चुकी, राज नहीं खुला। पहले भी जागेश्वर मंदिर, गोगाजी मंदिर, जैन मंदिर, अम्बे माताजी मंदिर में चोरी हो चुकी हैं।
जेतावाड़ा के ग्रामीणों ने राजेश कुमार प्रवीण भाई शाह के नेतृत्व में पुलिस थाना मण्डार में एक रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसमें उन्होंने बताया कि जेतावाड़ा के प्राचीन जागेश्वर महादेव मंदिर में चोरों द्वारा चोरी की गई है। जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी जागेश्वर मंदिर, गोगाजी मंदिर, जैन मंदिर एवं अंबे माताजी मंदिर में चोरी हो चुकी हैं। जिसको लेकर ग्रामीणों ने पुलिस थाना मण्डार में लिखित रिपोर्ट दी थी लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई हैं। जिसके कारण ग्रामीणों में काफी गुस्सा है और चोरों के हौंसले बुलंद हो गए हैं।
उन्होंने त्वरित कार्रवाई कर चोरों को पकड़ने की मांग की हैं। इस दौरान नारायण सिंह, हीरसिंह बीका,अर्जुन सिंह, खंगारा राम, जीवाराम चौधरी, भारमाराम सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।