सिरोही। देवनगरी के राम झरोखा मैदान में चल रहे जगदम्बे नवयुवक मंडल सिरोही के स्वर्ण जयंती महामहोत्सव मे जिला कलक्टर डॉ भंवरलाल ने नवरात्रि पर्व पर विराट एवं श्रेष्ठ व्यवस्थाओ के गरबा आयोजन की प्रशंसा कर मंडल के 50 वर्ष की अनवरत यात्रा को किसी भी आयोजन के लिए ऐतिहासिक वर्ष बताया।
इस अवसर पर उन्होंने सभी भक्तों को मंगल शुभकामनाएं दी।
रविवार रात्रि को जिला कलक्टर डॉ भंवरलाल एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती दीप्ति, जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, सभापति महेंद्र मेवाड़ा आदि के आतिथ्य में आरती संपन्न हुई। गरबा रास कार्यक्रम से पूर्व कार्यक्रम में उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर ने मुख्यालय पर आयोजित नवरात्रि महोत्सव के भव्य आयोजन में शिरकत करते हुए कहा कि यहां आकर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि पूरी टीम ने लगातार मेहनत करके अच्छी व्यवस्थाए की है। इस मौके पर उन्होंने विगत दो साल से कोरोना के कारण आयोजन में पडे व्यवधान के बाद माता रानी से सभी भक्तों के लिए मंगलकामना कर पावन पर्व की शुभकामनाएं दी।
मुख्य संरक्षक सुरेश सगरवंशी ने आयोजन की रूपरेखा और विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि 50 वे भव्य आयोजन में नगर वासियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया है और शासन प्रशासन के मिले सहयोग के लिए आभार जताया। कहां की आयोजन को हमारी सांस्कृतिक लोक कला के साथ आस्था, भक्ति के अनुरूप पूरा आयोजन अनुष्ठानिक बनाया गया है।
आयोजन के संयोजक गिरीश सगरवंशी, सहसंयोजक लोकेश खंडेलवाल ने संचालन कर व्यवस्थाओं को अंजाम दिया। अध्यक्ष विजय पटेल, संरक्षक गांधी भाई, राजेश गुलाबवानी, अतुल रावल, प्रकाश खारवाल, शैतान खरोर, प्रकाश प्रजापति, दिवेश खत्री, दिलीप पटेल, विकास प्रजापत, दिनेश परमार, रुपेश शर्मा, नरेश सगरवंशी, ओमप्रकाश खंडेलवाल आदि ने अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया।
इस मौके पर समाजसेवी आशुतोष पटनी, चंदूभाई सुथार समेत ऑर्केस्ट्रा गायक कलाकार नितिन बारोट व आशा रावल का भी सम्मान किया गया। गरबा रास के बाद सभी नृत्य करने वालों को मण्डल की ओर से आकर्षक पुरस्कार बांटे गए।