रेवदर/मण्डार। विधवा माताओं और जरूरतमंद परिवारों के शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों को मेघवाल समाज के भामाशाहों के सहयोग से निःशुल्क नोटबुक का वितरण रेवदर तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों में परिवर्तन युवा समिति मेघवाल समाज द्वारा किया जा रहा हैं।
सामाजिक कार्यकर्ता मफतलाल बुनकर के अनुसार भामाशाहों के सहयोग और समिति की निःस्वार्थ सेवा भावना से नोटबुक वितरण का यह काम एक बढ़िया अभियान बनता जा रहा हैं तथा शिक्षा क्षेत्र में जन-सरोकार का यह कारवां लगातार बढ़ता जा रहा है।
समिति द्वारा इस कड़ी में निम्बज, अमरापुरा, दांतराई, मिठन, सेलवाड़ा, छापोल गांव में नोटबुक का वितरण किया गया। निम्बज गांव में समिति सचिव रेवाराम परमार, सदस्य रमेश बुनकर, रतन जीरावल, शांतिलाल रेवदर, खीमाराम परमार ने वितरण कार्य किया।
इस अवसर पर निम्बज के समाजसेवी लक्ष्मणराम, दिनेश कुमार, राजू खाम्बू, प्रताप खाम्बू प्रेमाराम आदि समाजबंधु उपस्थित थे। अमरापुरा गांव में महेंद्र एम जीरावल, नारायणलाल, सोनाराम अमरापुरा ने वितरण कार्य किया। वही दांतराई में महेंद्र बी जीरावल, अशोक कुमार लुनोल, पिंटुराम ने वितरण कार्य मे सहयोग किया।
वही मिठन गांव में पिंटुराम धर्माणी ने, छापोल, सेलवाड़ा, धांधपुर गांव में दौलाराम, मोडाराम, राकेश, इन्दर सेलवाड़ा, चेतनप्रकाश थल ने वितरण कार्य मे सहयोग प्रदान किया। परिवर्तन युवा समिति द्वारा गांव वार सूची बनाकर जरूरतमंद बच्चों को चिह्नित कर जन सरोकार का यह उत्कृष्ट कार्य पिछले तीन वर्ष से किया जा रहा हैं।
इस कार्य के लिए समाज के भामाशाहों का भी लगातार भरपूर सहयोग मिल रहा हैं।