मण्डार। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार को सतर्क हो जाना चाहिए कि कही सरकारी कार्मिकों की गैरजिम्मेदारी, लापरवाही भारी नहीं पड़ जाए।
आज कुछ ऐसी ही घटना मण्डार ग्राम पंचायत में घटित हुई। जनसुनवाई के नाम पर लीपापोती की गई, ना किसी को जानकारी दी गई ना ही कोई जनसुनवाई में अपनी वेदना लेकर आया।
उपतहसील मण्डार के उपतहसीलदार जब्बर सिंह, ग्राम पंचायत मण्डार जाते है एवं 10 मिनट रुक कर फोटो सेल्फी लेकर जनसुनवाई की इतिश्री कर देते हैं।
वार्ड पंच ललित कुमार श्रीमाली के अनुसार यह लोकतंत्र के लिए बड़ी ही दुर्भाग्य घटना हैं।
आमजन को कोई सूचना ही नहीं दी गई साथ ही नहीं किसी जनप्रतिनिधि को या मीडिया को भी सूचना नहीं दी गई।
राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव के दौरे के एक दिन बाद ही ऐसा गड़बड़झाला चलाया जा रहा है यह आमजनता पूछ रही हैं। मुख्यमंत्री महोदय एवं जिले के जिला कलक्टर इस पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करें।