रेवदर। कई समस्याओं का जिला कलक्टर डॉ भंवरलाल ने किया हाथों-हाथ निस्तारण।
जिला कलक्टर डॉ भंवरलाल ने आज रेवदर में प्रशासन गांवों के संग अभियान अंतर्गत चल रहे फॉलोअप शिविर में भाग लिया। आज रेवदर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में रेवदर, वासन, भैरुगढ़ एवं मारोल ग्राम पंचायत के लिए फॉलोअप शिविर आयोजित किया गया था।
जिला कलक्टर ने लगभग एक घंटे से भी ज्यादा समय तक शिविर में बैठकर आमजन की जनसुनवाई की एवं कई मामलें में तो हाथों-हाथ निस्तारण भी किया गया।
उन्होंने उपखंड क्षेत्र के अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश भी दिए कि वे जनता की समस्या को सुने एवं तुरंत राहत दे। आयोजित फॉलोअप शिविर में रेवदर, मारोल, भैरुगढ़ एवं वासन ग्राम पंचायत के कई ग्रामीणों को जिला कलक्टर, जिला प्रमुख, प्रधान, उपप्रधान, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य एवं सरपंचगणों के हाथों पुश्तैनी जमीन पर बने मकानों के पट्टे, पालनहार योजना के तहत स्वीकृति आदेश, नाम शुद्धि पत्र आदि प्रदान किए गए।
पंचायत समिति सदस्य तख्तसिंह देवड़ा ने भैरुगढ़ ग्राम सेवा सहकारी समिति के भवन हेतु भूमि आवंटन एवं बिजवाखेड़ा गांव में सार्वजनिक श्मसान हेतु भूमि आवंटन के बारे में जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।
वही कई ग्रामीणों द्वारा रेवदर में पेयजल समस्या, प्याऊ पर किए अवैध अतिक्रमण सहित कई समस्याओं को लेकर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, प्रधान राधिका अर्जुन देवासी, उप प्रधान उर्मिला आत्माराम वैष्णव,जिला परिषद सदस्य मोतीराम कोली, पंचायत समिति सदस्य तख्तसिंह देवड़ा, रेवदर सरपंच अजबाराम चौधरी, भैरुगढ़ सरपंच माधाराम देवासी, उपखंड अधिकारी दुदाराम, तहसीलदार जगदीश विश्नोई, पुलिस उपाधीक्षक रेवदर घनश्याम वर्मा, खंड विकास अधिकारी मनहर विश्नोई, अतिरिक्त विकास अधिकारी भरत सिंह वाघेला, एसीबीईओ पूनम सिंह सोलंकी, नायब तहसीलदार किशनलाल सैन, सहायक प्रशासनिक अधिकारी रणजीत जीनगर, ग्राम विकास अधिकारी प्रकाश देवासी, रमेश प्रजापत, रमेश सुथार, पटवारी भंवरलाल विश्नोई, वार्ड पंच बलवंत मेघवाल, गोदाराम, मारोल ग्राम सेवा सहकारी समिति व्यवस्थापक ताराराम मेघवाल, अर्जुन देवासी, आत्माराम वैष्णव,पटवारी छगनपुरी, अशोक विश्नोई, हरसनपुरी, गोविन्द, दिनेश चौधरी, राहुल जोशी, जलदाय विभाग,विद्युत विभाग, पशुपालन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित कई विभागों के कार्मिक मौजूद थे।