वरमाण। मुख्य सचिव, राजस्थान सरकार के निर्देश पर हर माह के प्रथम गुरुवार को ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित जनसुनवाई के तहत आज ग्राम पंचायत वरमाण में जनसुनवाई का आयोजन किया गया।
जिसमें उपखंड अधिकारी दूदाराम, तहसीलदार जगदीश विश्नोई, ब्लॉक विकास अधिकारी आवड़दान चारण, सरपंच पोसुदेवी चौधरी एवं बीसीएमओ रितेश सांखला भी रहे मौजूद।
आयोजित जनसुनवाई में कुल 10 परिवाद प्राप्त हुए। जिसमें एक परिवाद ग्राम पंचायत वरमाण से संबंधित था जिसका ग्राम पंचायत वरमाण के ग्राम विकास अधिकारी गोविन्द सैनी द्वारा हाथों-हाथ निस्तारण करवाया गया।
शेष परिवाद संबंधित विभागों को भेजें गए। इस दौरान पूर्व सरपंच वगताराम चौधरी, सिंचाई विभाग से एईएन देवेंद्र विश्नोई, कृषि विभाग से कृषि पर्यवेक्षक सुरेंद्र वर्मा, रोजगार सहायक प्रकाश गर्ग, उपसरपंच कांतिलाल प्रजापत, वार्ड पंच पोपट कोली, आईटी विभाग से बलदेव, पटवारी जेठू सिंह चारण, अर्जुनराम, जैसा राम, मगनाराम, चमनाराम,शिक्षा विभाग एवं विद्युत विभाग के कार्मिक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, वरमाण, खान की एएनएम कार्यकर्ता सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।