मण्डार। कस्बें के मैनीवाला मार्ग पर अवैध अतिक्रमण कर ग्राम पंचायत की दो प्लॉट की सरकारी भूमि पर कब्जा कर बैठे अवैध अतिक्रमी के अवैध अतिक्रमण को हटाने एवं दोनों प्लॉट की सरकारी भूमि को आम नीलामी से नीलाम करने के संबंध में आज ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में ग्रामीण ने एक ज्ञापन सौपा गया।
जिसमें बताया गया है कि मैनीवाला मार्ग पर सोमाराम पुत्र जवाराम घांची द्वारा अवैध अतिक्रमण कर ग्राम पंचायत की सरकारी भूमि के दो प्लॉट पर अवैध अतिक्रमण किया गया हैं। पूर्व में भी अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दिया गया था मगर अवैध अतिक्रमण नहीं हटाया गया हैं। जबकि इसी मैनी वाला मार्ग की हालत बड़ी खराब है एवं अपने खेत पर जाने वाले किसानों के साथ ही स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों को भी कीचड़ से गुजरना पड़ता हैं। इस सरकारी भूमि के दोनों प्लॉट को आम नीलामी से नीलाम करने पर लाखों रुपये की राजस्व आय होगी। साथ ही इस मैनी वाला मार्ग की खराब हालत भी इन्ही आम नीलामी के रुपये से दुरस्त हो जाएगी। यदि इस अवैध अतिक्रमण को नहीं हटाया गया तो ग्रामीणों द्वारा जनहित में आमरण अनशन किया जाएगा। इस दौरान ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में जनसुनवाई अधिकारी आरआई बंशीधर वैष्णव, सरपंच परबतसिंह देवड़ा, ग्राम विकास अधिकारी प्रवीण सुथार, पटवारी अशोक विश्नोई, उपसरपंच देवीसिंह देवड़ा, वार्ड पंच शकूर भाटी, ललित श्रीमाली, अर्जुन राणा, सोपू देवी, गोविन्द कुमार, राजेंद्र कुमार, नारायण, मुकेश कुमार, बाबूसिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
इस दौरान जनसुनवाई का रेवदर तहसीलदार जगदीश विश्नोई ने भी निरीक्षण किया।