रेवदर। बिपरजॉय तूफ़ान के तीन दिनों में भी 34 नॉर्मल डिलीवरी करवा कर निभाई ड्यूटी, बचाई मानवता।
राजस्थान में वर्तमान की बड़ी त्रासदी बिपरजॉय नामक तूफान आने के उपरांत भी डॉक्टर एस एस भाटी अपना कर्तव्य निभाते हुए 24 घंटे मरीजों की सेवा में तत्पर रहे।
भारती हॉस्पिटल एवं सोनोग्राफी सेंटर में कार्यरत नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी ने अनगिनत ऐसी गर्भवती महिलाओ की नॉर्मल डिलीवरी करवाई है, जिनका पूर्व में अन्य क्षेत्रों के हॉस्पिटलों में सिजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी हुई हो या उन्हें सिजेरियन ऑपरेशन से ही डिलीवरी होना बताया हो। डॉक्टर एस एस भाटी की कार्य कुशलता देखते हुए लिम्का बुक ऑफ द वर्ल्ड रिकॉर्ड ने डॉक्टर एस एस भाटी का नाम अपनी बुक में शामिल किया है।
1. सिरोही के सबसे बड़े हॉस्पिटल में बोला सिजेरियन ऑपरेशन परिजन पहुंचे रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल डॉ एसएस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी
श्रीमती देसू कुमारी पत्नी खेता राम देवासी निवासी सवणा (जालोर) के डिलीवरी का दर्द होने पर परिजन सिरोही के सबसे बड़े हॉस्पिटल ले गए जहां कुछ देर भर्ती रखने के बाद मां के गर्भ में पानी की कमी बताकर और ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ होने की वजह से सिजेरियन ऑपरेशन का बोला। मगर परिजन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे अतः वहां से रवाना होकर रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल और सोनोग्राफी सेंटर ले आये और डॉक्टर एस एस भाटी से मिले। जांच के दौरान पता लगा की गर्भवती महिला के ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ है और गर्भ का सारा पानी निकल चुका है ऐसी विपरीत परिस्थिति होने के बावजूद डॉक्टर एस एस भाटी ने अपने कई वर्षो के अनुभव का इस्तेमाल कर नॉर्मल डिलीवरी करवाकर परिजनों को राहत प्रदान की। जच्चा बच्चा सुरक्षित देख परिजनों ने डॉक्टर एस एस भाटी का आभार व्यक्त किया।
2. गर्भवती महिला को सिरोही के सबसे बड़े हॉस्पिटल में बोला सिजेरियन ऑपरेशन परिजन पहुंचे रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल डॉक्टर एसएस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी।
श्रीमती सावित्री देवी पत्नी दिनेश कुमार राजपुरोहित निवासी मोहब्बत नगर (सिरोही) को डिलीवरी का दर्द होने पर परिजन सिरोही के सबसे बड़े हॉस्पिटल ले गए जहां तकरीबन 8 घंटे भर्ती रखने के बाद भी डिलीवरी नहीं हुई तो परिजनों को सिजेरियन ऑपरेशन करना अनिवार्य बताया। परिजन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे अतः नॉर्मल डिलीवरी की आस लिए रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल पहुंचे। जहाँ नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी से मिले डॉ एसएस भाटी ने परिजनों को नार्मल डिलीवरी करवाने का पूरा विश्वास दिलाया और कुछ ही समय में सुरक्षित नार्मल डिलीवरी करवाकर परिजनों को राहत प्रदान की।