मण्डार। अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर कस्बे में जल देवी चौक न्याती नोहरा के सामने नवदुर्गा गरबा मंडल कमेटी की तरफ से 21 और 22 जनवरी को कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इसी अनुसार 21 जनवरी रविवार शाम को जलदेवी चौक पर दीपोत्सव मनाया गया। इस दौरान दीप प्रज्वलित कर, आतिशबाजी की गई एवं भगवान श्री राम के मधुर गीत पर कार्यकर्ता खूब झूमें। नवदुर्गा गरबा मंडल कमेटी के अध्यक्ष मोंटू सोनी ने बताया की कमेटी की ओर से गांव के मुख्य मार्गो पर 11 प्रवेश द्वार लगाए गए हैं।
मण्डार में भगवान श्री राम का आगमन इन्हीं प्रवेश द्वारों से होगा। उन्होंने बताया कि 22 जनवरी सोमवार को महाप्रसादी के रूप में पूरे गांव में घर-घर जाकर करीब 3500 गुड के पैकेट प्रसाद के रूप मे वितरित किए जाएंगे। वही प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर अतिशबाजी की जाकर, दीपक प्रज्वलित कर कार्यक्रम को बड़े ही धूमधाम से मनाया जायेगा।
इस दौरान कमेटी के सदस्य दिनेश सोनी, रसिक सोनी, आकाश सोनी, नरपत सिंह, हितेश सोनी, चंपत सोनी, नीलेश अग्रवाल, हितेश अवस्थी, महेंद्र लखारा, शैलेश अग्रवाल, उत्तम खंडेलवाल, अमृत सैन,नरेश खंडेलवाल, राजेश सोनी, मिलन जोशी, अशोक सोनी, अमृत लाल, गोविन्द कुमार,पारस कुमार सहित कई ग्रामीण एवं कमेटी के सभी सदस्य मौजूद थे।