जेतावाड़ा। ठेकेदार को दी सख्त हिदायत, गांव में न्यायपूर्ण एवं उचित तरीकें से करें कार्य।
पिछलें दो महीनें से जल-जीवन मिशन के तहत सड़क तोड़कर कुछ जगह पानी की पाइप लाइन गांव जेतावाड़ा में बिछाई गई थी। जहाँ कई जगह पर पाइप लाइन बिछाने का कार्य अधूरा है। साथ ही नल कनेक्शन देनें में भी काफी भेदभाव किया गया। गांव में टूटी-फूटी सड़कों के कारण राहगीरों को भी गाड़ी के साथ-साथ पैदल चलने में भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता हैं। कई जगह तो दुर्घटना जैसी स्थिति भी हैं। गांव में कई जगह पर पिछलें दो महीनें से पानी नहीं आने की बात भी ग्रामीणों ने उठाई थी। जिसकों लेकर आज जेतावाड़ा कार्यवाहक सरपंच शान्तिलाल तुरी, किसान नेता एवं वार्ड सदस्य हीरसिंह बीका, सामाजिक कार्यकर्ता रणजीत सिंह, कांतिलाल एवं गांवों का संगी टीम ने जल-जीवन मिशन के तहत कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे फैजान एवं ठेकेदार आदि को साथ में लेकर गांव का निरीक्षण किया। जहाँ पर ग्रामीणों ने पानी को लेकर काफी समस्याएं बताई। जिस पर कार्यवाहक सरपंच शान्तिलाल तुरी एवं वार्ड सदस्य हीरसिंह बीका ने जल-जीवन मिशन के तहत कार्य संभाल रहे फैजान एवं ठेकेदार को हिदायत दी कि गांव में न्यायपूर्ण एवं उचित तरीकें से कार्य करें।
आमजनता को पेयजल संबंधित कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। यदि निरीक्षण के दौरान आई समस्या का जल्द ही समाधान नहीं किया गया तो हम अनशन पर बैठेंगे।
गांव में कई मोहल्लों में पानी की पाइप तक नहीं डाली गई हैं। साथ ही कई घरों में नल कनेक्शन भी नहीं किया गया हैं। एससी-एसटी वर्ग की ग्रामीण महिलाओं ने निरीक्षण के दौरान अपना दर्द गांवों का संगी टीम के साथ साझा किया।