लूणोल। जल-जीवन मिशन योजना और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना ने महिलाओं को दी खुशियों की सौगात। आज लूणोल में प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं की गारंटी वाली गाड़ी पहुंची। उस समय उपस्थित महिलाओं ने दिल खोलकर इस गाड़ी का स्वागत किया।
हमारा संकल्प,विकसित भारत, संकल्प यात्रा के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान कर उससें जोड़कर लाभान्वित करने का प्रयास किया जा रहा हैं। इस दौरान कार्यक्रम में आए अतिथियों का फूल माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व विधायक जगसीराम कोली, भाजपा नेता अर्जुन देवासी ने ग्रामीणों को बहुत ही बेहतरीन तरीके से केंद्र सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी दी एवं अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। साथ ही प्रधान प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता अर्जुन देवासी ने इस दौरान राजस्व विभाग एवं ग्राम पंचायत का आभार भी व्यक्त किया।
इस दौरान उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग के पटवारी रामाराम देवासी के प्रयासों से आबादी भूमि के मामलों का समाधान हुआ। ग्राम पंचायत लूणोल में आबादी की कुछ जगह कमी होने पर पामेरा ग्राम पंचायत के सरपंच प्रवीणा देवी गर्ग के सकारात्मक सहयोग से एवं पटवारी रामाराम देवासी के बेहतरीन प्रयास से सभी मामलों का समाधान हुआ। प्रधान राधिका अर्जुन देवासी, ग्राम पंचायत लूणोल एवं पटवारी रामाराम के प्रयासों से ये निम्न कार्य हुए है
जैसे- 1 ग्राम करोटी में वर्ष 2013-14 के बजट घोषणा में पेंडिंग कार्य उप स्वास्थ्य केन्द्र हेतु भूमि आवंटन किया।
2 लुणोल में पशु चिकित्सा केंद्र हेतु भूमि आवंटन किया।
3 राजगढ़ में विधानसभा क्षेत्र रेवदर के लिए मॉडल हॉस्पिटल के लिए 12 बीघा भूमि आरक्षित हुई।
4 लुणोल में मुख्य सड़क से वेडेश्वर मामाजी मंदिर होते हुए वेडेश्वर महादेव मंदिर से दौलपुरा सरहद तक रास्ता हेतु भूमि आवंटन की कार्रवाई जारी।
5 करोटी में जीएसएस निर्माण विद्युत विभाग हेतु आवंटन का प्रस्ताव तैयार किया।
6 करोटी में श्मशान घाट निर्माण हेतु भुमि आवंटन का प्रस्ताव तैयार किया।
7 राजगढ़ में 5 बीघा भूमि आबादी विस्तार हेतु भूमि आवंटन की कार्रवाई जारी है।
8 असावा में 1.10 बीघा भूमि आबादी विस्तार हेतु एवं 1.10 बीघा भूमि श्मशान घाट निर्माण हेतु आवंटन प्रस्ताव की कार्रवाई जारी।
9 पेरवा में स्कूल हेतु 12 बीघा भूमि आवंटन की कार्रवाई जारी।
10 लुणोल में वेडेश्वर स्कुल हेतु भूमि आवंटन की कार्रवाई जारी।
उपरोक्त कार्य पूर्ण करवाने में राजस्व विभाग से तहसीलदार मनोहर सिंह और स्थानीय पटवारी -रामाराम देवासी ओर भू-अभिलेख निरीक्षक जगदीश रावल की विशेष उपलब्धता के लिए शिविर में उपस्थित लोगों ने प्रशंसा की।
इस दौरान कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीडियो भी ग्रामीणों को सुनाया गया।
इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व विधायक जगसीराम कोली, तहसीलदार मनोहर सिंह, प्रधान राधिका अर्जुन देवासी,अतिरिक्त विकास अधिकारी हरीश सोनी, आरआई जगदीश रावल, पटवारी रामाराम देवासी। लूणोल सरपंच मंसी देवी, पामेरा सरपंच प्रवीणा देवी गर्ग, त्रिकमाराम गर्ग, भाजपा नेता अर्जुनराम देवासी,जयंतिलाल, भाजपा नेता जयसिंह राव, वचनाराम देवासी, कल्याणसिंह, मोटाराम देवासी,भाजपा नेता अमराराम मेघवाल, जलदाय विभाग जेईएन खुशीराम मीणा, अजीतसिंह, एडवोकेट भागीरथ सिंह अजयपाल राव, रसद विभाग से सहीराम, देवाराम सुथार, सहकारी समिति से लाखाराम मेघवाल, दिनेश कुमार, ग्राम विकास अधिकारी चन्दनदान, कनिष्ठ लिपिक हरीश दवे सहित कई जनप्रतिनिधि, कार्मिक एवं ग्रामीण मौजूद थे। इस अवसर पर ग्रामीणों को शपथ भी दिलाई गई। हमारा संकल्प, विकसित भारत का कैलेंडर, पेम्पलेट,टीशर्ट, टोपी आदि लाभार्थियों को वितरित किए गए।