सिरोही। जितेंद्रपाल मेघवाल हत्याकांड की निष्पक्ष जांच और परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा देने की रखी मांग। सिरोही में एससी एसटी परिसंघ सिरोही की तरफ से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान सरकार और अध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग जयपुर को जिला कलक्टर सिरोही के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपा गया।
जिसमें उन्होंने पाली जिले के बाली तहसील के बारवा गांव के जितेंद्र पाल मेघवाल मर्डर प्रकरण की निष्पक्ष जांच,आरोपियों को कठोर सजा दिलवाने,परिवार को आर्थिक मुआवजा 50 लाख और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने और वर्तमान समय में एससी एसटी वर्ग के लोगों पर हो रहे अत्याचार पर रोकथाम करने की मांग रखी हैं।
इस मौके पर प्रवीण कुमार जिला अध्यक्ष ,चुन्नीलाल कड़ेला प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अंबेडकर शिक्षक संघ,मंछाराम मड़िया,जिला अध्यक्ष अजाक,बहुजन क्रांति मोर्चा जिला संयोजक एडवोकेट सुंदरलाल मोसलपुरिया, प्रदेश कार्यध्यक्ष राष्ट्रीय मूलनिवासी बहुजन कर्मचारी संघ ट्रेड यूनियन तोलाराम फ़ाचरिया, प्रदेश प्रभारी सुरेश कुमार नोगिया, नरेंद्र डांगी, दिनेश गोयल, बहुजन मुक्ति पार्टी जिला अध्यक्ष बाबूलाल चापेला,पूराराम ,जोगाराम राठौड़,जगदीश चौहान,बदाराम ऊंदरा, सुरेश नोगिया,पुनाराम ,गोविंद कुमार,हिम्मतराम ,खेताराम पिंडवाड़ा आदि उपस्थित रहे।
हमारे विशेष संवाददाता प्रवीण कुमार की खास रिपोर्ट।