सिरोही। जिला कलक्टर डाॅ भंवर लाल द्वारा कलैक्ट्री परिसर मे स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र के वीसी हाॅल मे विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
वीसी में जिला कलक्टर ने जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2022-23 की अनुपालना मे राज्य सरकार की योजनाओं के बारें में आमजन को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने के लिए जिले में बनाए गए सूजस वहाट्सऐप ग्रुपों की जानकारी लेकर संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिए कि ग्रुप एडमिन अधिकाधिक लोगो को जोडे और प्रगति से अवगत कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा संचालित शुद्व के लिए युद्व अभियान मे समस्त विभाग आपसी समन्वय कर निर्देशानुसार कार्यवाही करे। बच्चो एवं महिलाओं में एनिमिया की दर बढकर परिक्षिति होने पर गंभीरता व्यक्त करते हुए एनिमिया की दर को कम करने के लिए संचालित विशेष अभियानों में गंभीरता पूर्वक कार्य कर विशेष प्रयास किए जाए। सुशासन हेतु नवाचार कार्यक्रम के तहत उपखंड स्तरीय केरियर गाईडेन्स कार्यशाला के आयोजन करने बाबत् की जा रही कार्यवाही की समीक्षा की। आंगनवाडी सुदृढीकरण योजना की समीक्षा कर निर्देश दिए कि एक भी भवन किराये पर संचालित नहीं हो,यह सुनिश्चित किया जाए। स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत शौचालयों का जल्द से जल्द निर्माण कर लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। पेयजल, चारा व कृषि आदान अनुदान पर चर्चा कर व्यवस्थित क्रियान्विति के निर्देश दिए।
जिले मे कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा कर जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र में होने वाली शांति समिति की बैठकों में उपस्थित रहे।
जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्रसिंह यादव ने पुलिस को मुस्तैद रहकर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को भी कहा कि वे कानून व्यवस्था के दृष्टिकोण से किसी भी घटना की जानकारी होने पर तत्काल सूचित करें।
अति. जिला कलक्टर कालूराम खौड ने योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी। वीसी में संबंधित जिला एव ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें।