सिरोही। माह के तृतीय गुरूवार को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय जनसुनवाई कलैक्ट्री स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र के वीसी हाॅल में जिला कलक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
राज. जयपुर से जुडे मुख्य सचिव द्वारा संपर्क पोर्टल पर 90/180 दिनों से अधिक, मासिक व जन सुनवाई तथा पिछले सप्ताह में लंबित शिकायत के निस्तारण की जानकारी ली जाकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
जिला कलक्टर के समक्ष आमजन की 32 परिवेदनाए दर्ज हुई, इन परिवादियों को सम्मानपूर्वक बैठाकर उनकी समस्या सुनी गई। साथ ही राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के लंबित प्रकरणों की भी जिला स्तरीय अधिकारियो से समीक्षा करते हुए एक निश्चित समयावधि में निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजना से संबंधित विभिन्न विभागों द्वारा बनाई गई 100 दिवसीय कार्य योजना की समीक्षा करते हुए अधिकारियो को निर्देश दिए कि वे अपने- अपने विभागों द्वारा सौपे गए लक्ष्यों को अर्जित करें।
जिला कलक्टर ने बताया कि जनसुनवाई का मुख्य उद्देश्य आमजन की समस्याओं की सुनवाई कर उनके त्वरित समाधान व निराकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं नागरिकों को सुशासन उपलब्ध कराना है।