सिरोही। जन सुनवाई के प्रकरणों को अधिकारी गंभीरता से लेेेते हुए परिवादों के प्रकरणों का निस्तारण करें साथ ही ग्राम पंचायतों के निरीक्षण के दौरान जन सुनवाई करें और उनकी मौके पर ही समस्याओं का निस्तारण करें।
जिला कलक्टर डाॅ भंवर लाल की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित हुई जिला स्तरीय, त्रिस्तरीय जन सुनवाई में परिवादियों को सम्मानपूर्वक बैठाकर उनकी समस्याओं का समाधान किया गया।
इस जन सुनवाई में प्राप्त 26 प्रकरण में वेतन ग्रेच्यूटी एवं एसआई खाते में राशि दिलाने, प्लान के विरूद्व भवन निर्माण , विद्यालय में नया भवन के लिए नक्शा व एस्टीमेंट बनाने, मण्डार में अवैध अतिक्रमण हटाने, पीपीओ जारी करने, बिजली कनेक्शन, रास्ते का मुआवजा दिलाने, मण्डार से सिरोही टोल सडक एवं मण्डार से सोरड़ा सड़क पर पड़े गड्ढों को भरने, कब्जा दिलाने, आॅनलाईन तरमीन करने, गुणवत्तायुक्त कार्य एवं व्यवस्थित करने, जन आधार में नाम सुधार, भूमि विवाद, सेवानिवृति के बाद परिलाभ दिलाने, सिवेरज पाईप डालने जैसी अनेकों परिवेदनाए प्राप्त हुई। जिला कलक्टर ने इन समस्याओं का एक निश्चित समयावधि में निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि जिला मुख्यालय पर दर्ज जन सुनवाई के प्रकरणों को अधिकारी गंभीरता से लेेेते हुए परिवादों के प्रकरणों का निस्तारण करें साथ ही ग्राम पंचायतों के निरीक्षण के दौरान जन सुनवाई करें और उनकी मौके पर ही समस्याओं का निस्तारण करें। जन सुनवाई में जिला मुख्यालय व पंचायत स्तर पर उपस्थित असंतुष्ट प्रार्थीयों के प्रकरणों की ब्लाॅकवार समीक्षा की गई।
इसी प्रकार राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की जिला स्तरीय समीक्षा की गई। जिनमें सम्पर्क पोर्टल पोर्टल, सी.एम. हेल्प लाइन-181 पर दर्ज, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल कार्यालय स्तर पर लंबित/ बकाया प्रकरणों तथा ग्राम एवं उपखंड स्तरीय जन सुनवाई में प्राप्त परिवेदनाएं एवं अपलोडिंग व निस्तारण के संबंध में जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में अति. जिला कलक्टर कालूराम खौड समेत जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं परिवादी मौजूद रहें।