रेवदर। क़स्बे के ग्राम पंचायत में ग्लोबल अस्पताल, ज़िला अंधता निवारण समिति एवं सामाजिक संस्थान, जीवन सारथी संस्थान रेवदर द्वारा एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र जाँच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में दिन-भर सुबह से आस-पास क्षेत्र के लोग पहुंचे एवं लोगों ने आँखों से संबंधित अपनी समस्या बताया एवं शिविर में निःशुल्क जाँच एवं परामर्श का लाभ लिया।
शिविर संयोजक बलवंत मेघवाल ने बताया की ग्लोबल रिसर्च संस्थान माउंट आबू ,ग्लोबल अस्पताल नेत्र संस्थान और ज़िला अंधता निवारण समिति के सहयोग से सामाजिक संस्थान जीवन सारथी संस्थान रेवदर द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में निःशुल्क नेत्र जाँच की गई एवं मोतियाबिंद के ऑपरेशन भी ग्लोबल अस्पताल द्वारा निःशुल्क किए जाएंगे साथ ही मरीज़ों को शिविर स्थल से आबूरोड एवं वहाँ जाकर पुनः शिविर स्थल तक निःशुल्क छोड़ा जाएगा। जाँच, परामर्श भी निःशुल्क किया गया एवं निःशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया।
शिविर में करीब 200 लोगों ने अपना पंजीयन कराया एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए 37 मरीज़ों का चयन कर उन्हें ग्लोबल अस्पताल द्वारा निःशुल्क ऑपरेशन के लिए आबूरोड तलहटी ले जाया गया।
शिविर में भामाशाह के रूप में अशोक कुमार ताराचंद अग्रवाल ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर सोनल एवं शिविर में ग्लोबल से आए शिविर प्रभारी मांगीलाल गोयल एवं टीम ने अपनी सेवाएँ दी।
शिविर में रेवदर सरपंच अजबाराम चौधरी, उपसरपंच प्रकाश घाँची, जीवन सारथी संस्थान से हरीश लोहार, रोहन गर्ग, धीरज संत, विक्रम कुमार, निलेश कुमार, अंकित जोशी, क़मलेश कुमार, जोराराम, सहित कई युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।