रेवदर-सिरोही। जोधपुर डिस्काॅम द्वारा बकाया राशि जमा करने पर विलम्ब शुल्क में छूट प्रदान करने हेतु एमनेस्टी योजना लागू की गई है। इस योजना में घरेलु व कृषि श्रेणी के उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगाा। यह योजना 17 दिसम्बर 2021 तक लागू रहेगी। बकाया राशि जमा कराने के लिए जोधपुर डिस्काॅम के उपभोक्ताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से योजना लागू कर विलम्ब शुल्क में छूट प्रदान कर उपभोक्ताओं को लाभ दिया जाएगा।
योजना के तहत् ऐसे कटे हुए कनेक्शन या चालू कनेक्शन जिनकी बकाया राशि है, उसका भुगतान एक मुश्त जमा करने पर 31 मार्च 2021 से पूर्व की राशि पर लगा विलम्ब शुल्क विद्युत निगम द्वारा माफ किया जाएगा। योजना में कृषि श्रेणी के उपभोक्ताओं द्वारा मूल बकाया राशि का शत प्रतिशत जमा कराने पर 31 मार्च 2021 तक की बकाया राशि पर लगे विलम्ब शुल्क में 100 प्रतिशत छूट प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार घरेलु श्रेणी के उपभोक्ता द्वारा बकाया राशि जमा करने पर उन्हें 31 मार्च 2021 तक की बकाया राशि पर लगे विलंब शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी।
योजना के तहत् जिन उपभोक्ताओं ने गत 03 वर्षों में एमनेस्टी योजना का लाभ नहीं लिया है, वे ही योजना के लाभ हेतु पात्र होंगें। साथ ही विद्युत चोरी एवं दुरूपयोग के मामलों में संलिप्त रहे उपभोक्ताओं को इस योजना में लाभ देय नहीं होगा।
आगामी प्रशासन गांवों/शहरों के संग अभियान के दौरान उपभोक्ताओं को यह एमनेस्टी योजना की सुविधा प्रदान की जाएगी और अधिक जानकारी के लिए उपभोक्ता सम्बन्धित सहायक अभियन्ता कार्यालय पहुंचकर जानकारी लेने के साथ ही बकाया राशि जमा करवा कर लाभ ले सकते हैं। साथ ही विभिन्न न्यायालयों में विचारधीन प्रकरणों वाले उपभोक्ता भी योजना लाभ सशर्त ले सकते है।