सिरोही। सहायक आचार्य काॅलेज शिक्षा की भर्ती हेतु राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित करवाई जा रही परीक्षाओं से पूर्व काॅलेज शिक्षा विभाग द्वारा करवाएं गए आॅनलाइन माॅक टेस्ट में युवाओं ने दिखाई अच्छी रुचि।
काॅलेज शिक्षा आयुक्त संदेश नायक ने बताया कि युवाओं को सहायक आचार्य काॅलेज शिक्षा की भर्ती की तैयारी में सहायता के लिये विभाग द्वारा ज्ञानपरख के रुप में यह निःशुल्क सहायता कार्यक्रम आरम्भ करवाया गया हैं।
प्रथम चरण में दो सप्ताह तक चले इस कार्यक्रम के अन्तर्गत सामान्य ज्ञान सहित 8 विषयों के लिये आॅनलाइन माॅक टेस्ट करवाये गये। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित करवाई जा रही परीक्षा के अनुरुप ही विषयवार पाठ्यक्रमानुसार विषय विशेषज्ञों से पेपर्स सेट करवाये गये। प्रत्येक विषय के प्रथम एवं द्वितीय 2 प्रश्न पत्र आयोजित करवाये गये।
इस कार्यक्रम में भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, इतिहास, हिन्दी, वनस्पतिशास्त्र, रसायनशास्त्र एंव सामान्य ज्ञान सहित कुल 15 आॅनलाइन माॅक टेस्ट आयोजित करवाये गये। प्रत्येक पेपर में 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न दिये गये तथा इन्हें हल करने के लिये 2 घण्टे का समय भी दिया गया। यह कार्यक्रम सभी युवाओं के लिये निःशुल्क उपलब्ध करवाया गया, चाहे वे किसी भी राजकीय अथवा निजी उच्च शिक्षण संस्था के विद्यार्थी हो अथवा नहीं।
नायक ने कहा कि इन आॅनलाइन माॅक टेस्ट हेतु इस ज्ञानपरख कार्यक्रम में 10 हजार 600 से ज्यादा लोग पंजीकृत हुए तथा 61 प्रतिशत युवाओं ने इन आॅनलाइन माॅक टेस्ट में भाग लिया। सर्वाधिक उपस्थिति सामान्य ज्ञान के प्रश्नपत्र में रही। विभाग भारतीय प्रशासनिक एवं राज्य प्रशासनिक सेवाओं जैसी अन्य महत्वपूर्ण परीक्षाओं के लिये भी इस प्रकार के निःशुल्क आॅनलाइन माॅक टेस्ट भी आयोजित करवायेगा, जिसकी तैयारी हम कर रहे है।
नायक ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये विभाग द्वारा संचालित करवाये जा रहे ज्ञानसुधा कार्यक्रम को भी पुनः नये रुप में लेकर आ रहे हैं। इसे 15 अक्टूबर से आरम्भ किया जायेगा। अभी तक इस कार्यक्रम को 4 लाख से अधिक व्यूअर्स ने देखा है तथा 31 हजार लोग रजिस्टर्ड हुए हैं।
इसके लिये विभाग द्वारा यूट्यूब पर ज्ञानसुधा चैनल आरम्भ किया गया है जिस पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये लगभग 590 वीडियो लैक्चर्स भी अपलोड करवाये गये हैं, तथा विषय विशेषज्ञों की टीम लगातार इसके लिये कार्य कर रही है।
राजकीय महाविद्यालय, सिरोही प्राचार्य डाॅ. कमला बंधु ने बताया कि इसी प्रकार विश्वविद्यालयी पाठ्यक्रम के लिये विद्यार्थियों के लिये ग्रीष्मावकाश में संचालित विशेष आॅनलाइन कक्षा कार्यक्रम ‘‘ज्ञानदूत’’ को भी पुनः आरम्भ करवाने की भी मांग आ रही है। इस कार्यक्रमान्तर्गत विषयवार विशेष आॅनलाइन कक्षाओं का आयोजन काॅलेज के नियमित समय उपरान्त करवाया जायेगा, जिन्हें विद्यार्थी कहीं पर भी रहकर आॅनलाइन ज्वाइन कर सकते हैं।
पिछली बार इस कार्यक्रम को लगभग 4 लाख 36 हजार से अधिक व्यूअर्स ने देखा है तथा 48 हजार विद्यार्थी रजिस्टर्ड हुए। इसके लिये विभाग द्वारा यूट्यूब पर ज्ञानदूत चैनल आरम्भ किया गया है, जिस पर विषयवार वीडियो लैक्चर्स भी उपलब्ध करवाये जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ज्ञानसुधा एवं ज्ञानदूत दोनों ही कार्यकमों को कोई भी अटैण्ड कर सकता है। यदि इन कार्यक्रमों में व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन करता है तो उसको सूचना भी भेजी जायेगी, इसकी व्यवस्था हम कर रहे हैं। इसकी सूचना महाविद्यालय के संबंधित वाट्सअप्प ग्रुप में शेयर कर दी गई है।