मण्डार। कस्बें के इंदिरा कॉलोनी में स्थित मरुधर माध्यमिक विद्यालय में रविवार रात्रि को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम झंकार-2023 का आयोजन किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक जगसीराम कोली, सिरोही जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, मण्डार के युवा सरपंच परबतसिंह देवड़ा, पीईईओ मण्डार कालूराम रावल, गुंदवाड़ा सरपंच वगताराम चौधरी, रायपुर सरपंच छगनलाल कोली, पीथापुरा के पूर्व सरपंच नानजीराम देवासी, थानाराम पुरोहित, गुंदरी सरपंच मनरूप ठाकोर, बामनवाड़ा सरपंच ईश्वर लाल कोली, अनादरा पूर्व सरपंच केसाराम कोली, पीथापुरा सरपंच प्रतिनिधि छगनलाल कोली, सेवानिवृत्त प्रिंसिपल मनाराम कोली, विक्रम सिंह सोलंकी, मावाराम प्रजापत, पंचायत समिति सदस्य प्रागाराम कोली आदि का आतिथ्य रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं वंदना कर की गई।
झंकार-2023 में स्थानीय विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा बहुत ही उम्दा प्रदर्शन किया गया। उनके द्वारा बहुत ही बेहतरीन प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में आए अतिथियों एवं भामाशाहों का माला, साफ़ा पहनाकर एवं स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया गया। वहीं मीडिया बंधुओं का माला पहनाकर एवं उपहार देकर स्वागत किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में अरविंद जीनगर द्वारा बहुत ही उम्दा मंच संचालन किया गया। वही विजय प्रजापत द्वारा बहुत ही उत्कृष्ट मैनेजमेंट किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जगसीराम कोली ने बताया कि विद्यालय परिवार द्वारा बहुत ही उम्दा मेहनत कर शानदार कार्यक्रम आयोजित किया हैं। उन्होंने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि हमें अपनें बच्चों को पूरा प्रयास करके शिक्षा दिलानी चाहिए।
वही जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि हमें अपनें बच्चें और बच्ची में कोई भेदभाव नहीं करना चाहिए और दोनों को समान शिक्षा दिलानी चाहिए।
साथ ही उन्होंने अभिभावकों को जागरूक बनने की बात कही और कहा कि उन्हें समय-समय पर अपनें बच्चों पर विशेष ध्यान देना चाहिए। बिना मोनिटरिंग के बच्चें कही गलत राह पर नहीं चल पड़े।
मण्डार के युवा सरपंच परबतसिंह देवड़ा ने बड़े ही ओजस्वी शब्दों में कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने हमेशा सहयोग के लिए तैयार रहने का वादा किया। साथ ही उन्होंने बालिका शिक्षा पर विशेष फोकस किया।
इस दौरान भरत कुमार, सुरेश कुमार सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा संस्था प्रधान राजाराम कोली के साथ मिलकर कार्यक्रम को बेहतरीन बनाने में अहम भूमिका निभाई। इस दौरान कार्यक्रम में रणछोड़ चौधरी, भूराराम, रावताराम, जगदीश सोलंकी, अशरफ असगरी, रणछोड़ प्रजापत, धनाराम, कालूराम घांची, जयंतीलाल पुरोहित, राणाराम जीनगर, जयंतीलाल कलबी, विक्रम रावल, भरत जीनगर, अमृत सैन, नासिर, गणेश घांची, प्रताप राम पुरोहित सहित सैकड़ों की संख्या में अभिभावक एवं ग्रामीण मौजूद थे।