जेतावाडा। सामाजिक संस्थान टीम रक्षक सेवा संस्थान द्वारा ग्राम पंचायत जेतावाडा में गोवंश की सेवा को लेकर अभियान चलाया गया।
जिसमें गांव में घूम रहे आवारा गौ वंशों को गुड़ खिलाया गया एवं साथ ही गांव में संचालित जागेश्वर गौशाला में करीब 40 गायों की सेवा कर इनको भी गुड़ खिलाया गया। जिसको लेकर संस्थान के सभी सदस्यों ने तन-मन एवं धन से सहयोग किया। इस कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक हीरसिंह बीका रहे एवं अध्यक्षता सचिव तरुण कुमार ने की। साथ में डायाराम भिलेशा, अल्पेश कुमार, जगदीश डाबी, भावेश कुमार, गोवाराम आदि ने सहयोग किया। संस्थान द्वारा समय-समय पर बहुत से सामाजिक एवं शिक्षा से संबंधित एवं बेजुबान जानवरों को लेकर अभियान चलाए जा रहे हैं। जिसके अंदर बच्चों को शिक्षा से जोड़ने को लेकर स्कूलों में शिक्षण सामग्री का वितरण करना, पानी की बोतल वितरण करना, बालिका शिक्षा को बढावा देना, बेजुबान जानवरों को इलाज उपलब्ध कराना गोवंश के लिए गुड़ और गौशाला में जुड़कर सेवा करना आदि।
टीम रक्षक सेवा संस्थान की ओर से “परिंदा अभियान” बना था प्रशंसा का विषय
टीम रक्षक सेवा संस्थान के सदस्य, संस्थान के संस्थापक एवं अध्यक्ष इंजी. हितेश कुमार द्वारा आधुनिक सोच के साथ चलकर आज के इस आधुनिक युग में युवावर्ग और लोगों को अपने जन्मदिन और सालगिरह आदि दिवसों पर की फिजूलखर्ची से लोगों को बचने और वही संस्थान के माध्यम से परिंदे लगाने में उपयोग करने को मोटिवेट किया जाता है। जिसको लेकर अब तक संस्थान द्वारा 140 परिंदे लगाए गए एवं लोगों को बांटे गए हैं। जिससे आने वाले गर्मी के मौसम में बेजुबान पक्षियों को पीने के पानी की व्यवस्था हो सकें।