सिरोही। प्रधान ने पंचायत समिति क्षेत्र की टूटी हुई सड़कों की स्वीकृति की प्रति एवं उक्त कार्यों के तकमीना, पूर्ण कार्यों के पूर्णता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।
सिरोही विकास अधिकारी हमीरदान बारहठ द्वारा अपने उद्बोधन में समस्त जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी/कार्मिकों का बैठक में स्वागत करते हुये अपने उद्बोधन में प्रधानमंत्री आवास की प्रगति रिपोर्ट के सम्बन्ध में सदन को अवगत करवाकर सदन को धन्यवाद अर्पित किया गया कि आपके सहयोग से प्रधानमंत्री आवास योजना में पंचायत समिति को लगभग 50 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त हो चुकी है साथ ही बारहठ ने मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2022-23 में महानरेगा योजनान्तर्गत 100 दिवस पूर्ण किये जा चुके है, उनको अतिरिक्त 25 दिवस का रोजगार उपलब्ध करवाने हेतु ग्राम पंचायत से प्राप्त प्लान का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया।
जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित द्वारा विद्युत विभाग में वोल्टेज की समस्या को गंभीरता से लेते हुये उपस्थित प्रतिनिधि को निर्देश दिये गये कि वोल्टेज की समस्या का शीघ्र निस्तारण करें एवं आपकी कार्यशैली से राज्य सरकार की छवि को खराब नहीं करने की हिदायत दी गई। प्रधान हसमुख कुमार द्वारा पंचायत समिति क्षेत्र में टूटी हुई सड़कों के सम्बन्ध में जानकारी चाही गई, जिस पर उपस्थित सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रतिनिधि द्वारा संतोषप्रद जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर प्रधान द्वारा निर्देश दिये गये कि पंचायत समिति क्षेत्र की टूटी हुई सड़कों की स्वीकृति की प्रति एवं उक्त कार्यों के तकमीना, पूर्ण कार्यों के पूर्णता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। पंचायत समिति सदस्य जितेन्द्र कुमार गर्ग द्वारा सिन्दरथ टोल मार्च 2022 में पूर्ण होने के उपरान्त भी उसकी अवधि अक्टुबर 2022 तक बढाई गई थी, जिसका उपस्थित प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि उक्त टोल की अवधि 04 नवम्बर 2022 तक बढाई गई। उपखण्ड अधिकारी रमेशचन्द द्वारा ग्राम बावली में बीज के मिनी कीट वितरण में सरपंच को आमंत्रित नही करने पर सम्बन्धित कृषि पर्यवेक्षक के विरूद्ध 17 सीसीए की कार्यवाही प्रस्तावित की जावे एवं सदन को आश्वस्त किया कि पंचायत समिति क्षैत्र में समस्त आमजनता के कार्य विभागों से शीघ्रताशीघ्र निस्तारण करवाये जाने हेतु सदन को आश्वस्त किया गया। जिला परिषद सदस्य दिलीपसिंह मांड़ाणी द्वारा विद्युत विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर लगाने की अनियमितता एवं विद्युत विभाग द्वारा वर्तमान में कही पर भी जियो स्थापित नही किये जा रहे है के सम्बन्ध में राज्य सरकार को लिखे जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। सिन्दरथ सरपंच द्वारा बताया गया कि धान्ता बांध के ओवरफ्लो की जल निकासी क्षेत्र नदियों में लोगों द्वारा अतिक्रमण कर पानी की निकासी की आवक में बाधा अतिक्रमण के कारण उत्पन्न हुई हैं। जिसे शीघ्रताशीघ्र उक्त अतिक्रमण को हटाये जाने के सम्बन्ध में सदन को अवगत करवाया गया। इसी के साथ बैठक सधन्यवाद समाप्त की गई।