मण्डार। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए सरपंच परबतसिंह ने कहा कि खेल को खेल की भावना के साथ खेले साथ ही यहाँ से कुछ अच्छा सीख कर जाएं ताकि आगे जीवन में कुछ काम आएं।
स्थानीय जैन बगीची में जिला स्तरीय कुड़ों एवं टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मण्डार के युवा सरपंच परबत सिंह देवड़ा के हाथों किया गया। स्थानीय नूतन सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय इस प्रतियोगिता की मेजबान टीम हैं। आज दोपहर में मुख्य अतिथि मण्डार सरपंच परबतसिंह देवड़ा,विशिष्ट अतिथि प्रिंसिपल हीरालाल गहलोत, प्रिंसिपल हरीश गोमतीवाल,सामाजिक कार्यकर्ता हसमुख भाई बोकड़िया, गिरीश जैन, मुकेश जैन आदि मेहमानों द्वारा माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में आए अतिथियों का फूल माला एवं साफ़ा पहनाकर स्वागत किया गया। सरपंच परबतसिंह देवड़ा द्वारा इस खेल प्रतियोगिता का ध्वजारोहण कर, मार्च पास्ट की सलामी लेकर, सभी खिलाड़ियों, निर्णायकों आदि से परिचय प्राप्त किया गया।
उसके बाद सरपंच परबतसिंह ने खुद ग्राउंड पर जाकर दमदार शॉट खेलकर इस क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ करवाया। कार्यक्रम की शुरुआत में बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई। प्रतियोगिता में कुल 14 टीम भाग ले रही है। जिसमें दो बालिकाओं की टीम भी शामिल हैं। प्रतियोगिता में खेलने आई टीम के खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए सरपंच परबतसिंह ने कहा कि खेल को खेल की भावना के साथ खेले साथ ही यहाँ से कुछ अच्छा सीख कर जाएं ताकि आगे जीवन में कुछ काम आएं।
इस दौरान उद्घाटन कार्यक्रम में विजय प्रजापत,हितेश कुमार, नटवर रावल, रुपनाथ गोस्वामी, शिक्षक मनोज कुमार शर्मा, मदनसिंह, मनोहर सिंह, गीता कुकरेजा,सुमेरसिंह, शैतान सिंह, ईश्वर सिंह,आशीष शर्मा, हरजीराम, हंसराज, श्रीकांत चूलेट,सामाजिक कार्यकर्ता मिलन जोशी आदि उपस्थित थे। गौरतलब है कि इस खेलकूद प्रतियोगिता के सम्पूर्ण खर्च के लाभार्थी रसिकलाल कोठारी परिवार हैं। रसिकलाल कोठारी एक शिक्षा प्रेमी एवं मानवताधर्मी व्यक्ति हैं।