जेतावाड़ा। भारतीय किसान संघ के स्थापना दिवस के अवसर पर मंडार तहसील अध्यक्ष दिनेश चौधरी के यहां घर पर आयोजित ढूंढ़ोत्सव कार्यक्रम में ही किसान भाइयों के बीच बैठक का आयोजन किया गया।
यह ढूंढ़ोत्सव कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र में एक सकारात्मक बदलाव का अच्छा सूचक हैं। इस प्रकार के ढूंढ़ोत्सव कार्यक्रम के माध्यम से वैसे तो हर जाति-वर्ग में होली से पहले और होली के बाद कार्यक्रम आयोजित किए जाते है।
लेकिन जेतावाड़ा और आस-पास के गांवों में स्थानीय कलबी जाति के लोग विशेष रूप से इस प्रकार के आयोजन करते हैं। इस कार्यक्रम के तहत बच्चें के ननिहाल पक्ष से नाना-नानी, मामा-मामी और उस परिवार से जुड़े लोग अपनी बेटी के घर उसके ससुराल में उसके बच्चें के लिए ढूंढ़ोत्सव कार्यक्रम के तहत बच्चें के मामा आदि बच्चें की ढूंढ को लेकर अपनी बहिन को यथासंभव अपनी ओर से भेंट देते हैं। इस कार्यक्रम के तहत ढूंढ वाला परिवार गांव में एक सामाजिक ढूंढ़ोत्सव कार्यक्रम भी करता हैं। जिसमें हर जाति, वर्ग के मित्र आदि शामिल होते हैं। यह एक ढूंढ़ोत्सव कार्यक्रम एक तरफ भाई और बहन के रिश्तों को मजबूती देता है साथ ही इस प्रकार के कार्यक्रम से गांव में सामाजिक समरसता में भी वृद्धि होती हैं। आज जेतावाड़ा के चौधरी मोटाराम सुपुत्र धर्माराम अट्या (चौधरी) के यहाँ ढूंढ़ोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान भारतीय किसान संघ मण्डार अध्यक्ष दिनेशकुमार, कान्तिलाल, भारतीय किसान के संभाग युवा प्रमुख सुजान सिंह वडवज, जिला अध्यक्ष मावाराम चौधरी, केराराम पुरोहित, पाताराम चौधरी, जेतावाड़ा कार्यवाहक सरपंच शान्तिलाल, उपसरपंच नारायण सिंह बीका, हीरसिंह बीका, रणजीत सिंह, भलाराम चौधरी, भंवरलाल माली,जेताराम, जोइता राम चौधरी, जोमा भाई चौधरी, इंद्र सिंह, कांति लाल. कालू सिंह, राजेंद्र, मल सिंह, परबत सिंह, करमीराम, मुकेश कुमार, नेबाराम, शान्तिलाल, रमेश कुमार, खंगारराम, सवसीराम, सुरेश कुमार, राजकुमार, सुरेश कुमार, मावाराम, सवाराम, वियाराम, भारमाराम सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
इस दौरान ढूंढ के अवसर पर नदुबेन पत्नी अणदाराम पीलास, जेतावाडा, गीताबेन पत्नी हेदुराम लोगरोड, वीणाबेन पत्नी दिनेश कुमार वागड़ा, जेतावाडा द्वारा ढूंढ़ोगला लाया गया।
इस दौरान आज भारतीय किसान संघ जिला सिरोही के कार्यकर्ताओं ने तहसील मंडार के ग्राम इकाई जेतावाडा में भारतीय किसान संघ के स्थापना दिवस के अवसर पर मंडार तहसील अध्यक्ष दिनेश चौधरी के यहां घर पर आयोजित ढूंढ़ोत्सव कार्यक्रम में ही किसान भाइयों के बीच बैठक का आयोजन किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष मावाराम चौधरी चौधरी ,संभाग युवा प्रमुख सुजानसिंह वडवज, जिला जैविक प्रमुख केहराराम पुरोहित, मंडार तहसी मंत्री भंवरलाल माली, तहसील उपाध्यक्ष मूलाराम पुरोहीत, युवा प्रमुख भलाराम चौधरी,जेतावाडा ग्राम समिति अध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी, मालीपुरा ग्राम समिति युवा प्रमुख महेंद्र कुमार माली सहित संगठन के कई कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रहीं।
इस दौरान जिला अध्यक्ष मावाराम चौधरी ने किसान संघ की रीति नीति और कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला। साथ ही नए कार्यकर्त्ताओं को जोड़ा गया। वही संभाग युवा प्रमुख सुजानसिंह वडवज ने बताया कि आने वाले समय में किसानों को संगठित होकर मजबूती के साथ किसानों के उत्थान के लिए विशेषकर सिरोही के किसानों एवं आम जनता के लिए कृषि हेतु सिंचाई एवं पेयजल के लिए सिरोही जिले के लिए माहीं के पानी की मांग को लेकर योजना बनाकर कार्य करने की बात कही। साथ ही गांवों में प्रचार-प्रसार करने को लेकर किसानों को गांव-गांव जाकर सम्पर्क अभियान करने एवं हर ग्राम में समिति बनाकर हर किसान को अपने हक के लिए जागरूक करने की बात कही। जैविक प्रमुख केहराराम पुरोहित ने सभी किसानों का किसान संघ स्थापना दिवस समारोह में भाग लेने के लिए सभी का आभार जताया।