मालीपुरा। आखिर किसान खेताराम माली को अपने खेत जाने का रास्ता आपसी सहमति एवं समझौते से मिल गया। गौरतलब है कि माननीय न्यायालय सहायक कलक्टर रेवदर में धारा 251(A) के तहत दर्ज प्रकरण संख्या 04/20 खेताराम माली बनाम अन्य मामले में समझौता करवाकर रास्ता निकलवाया गया।
इस मामलें को लेकर किसान खेताराम पादर में आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर में भी आया था। जिस पर उपखण्ड अधिकारी रामजीभाई कलबी ने तहसीलदार जितेंद्र सिंह से समस्या का समाधान करने को कहा था। जिस पर तहसीलदार रेवदर जितेंद्र सिंह, पूर्व सरपंच रोहुआ कृष्णवीरसिंह देवड़ा, पटवारी सुखदेव ने किसान खेताराम माली के खेत में जाने हेतु रास्ते के लिए पड़ोसी किसान रूपसिंह उम्मेदपुरा से आपसी समझाईश की। जिस पर उनकी बात मानकर रूपसिंह ने 15 नवम्बर 2021 सोमवार को समझौता कर खेताराम माली को खेत में जाने का रास्ता प्रदान कर दिया। इस प्रकार आपसी सहमति से किसान की समस्या का उचित समाधान हो गया। इस दौरान कई किसान मौके पर मौजूद थे सभी ने इस प्रकार के आपसी सहमति के कार्य हेतु प्रशासन एवं कृष्णवीर सिंह देवड़ा का खूब आभार व्यक्त किया। किसान खेताराम माली भी प्रशासन एवं सभी सह्योगकर्ताओ का खूब आभार, धन्यवाद व्यक्त कर रहा था।