सिरोही। प्रार्थी भूराराम पुत्र मगाजी जाति रेबारी आयु 33 साल निवासी मांकरोडा,पुलिस थाना सिरोही,जिला सिरोही ने रिपोर्ट दी थी कि मेरी शाहजी की बाड़ी सिरोही में आशापुरा ज्वेलर्स के नाम से दुकान आई हुई हैं। अज्ञात चोरों द्वारा उक्त दुकान का ताला तोड़कर अंदर से सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए है वगैरह पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू की थी।
वारदात नंबर दो -महेश कुमार टांक पुत्र भूराराम जाति टांक, उम्र 61 वर्ष निवासी शांति नगर,सिरोही ने रिपोर्ट पेश की थी अज्ञात 2 व्यक्तियों द्वारा मेरे घर में प्रवेश कर रिवाल्वर दिखाकर डरा-धमका कर मेरी पत्नी का मोबाइल लूटकर ले कर चले गए। वगैरह पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू की थी।
खुलासा- जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिह द्वारा चलाए जा रहे चोरी-नकबजनी रोकथाम हेतु विशेष अभियान के तहत डॉ देवेंद्र शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही, मदन सिंह चौहान पुलिस उप अधीक्षक सिरोही के निर्देशन में राजेंद्र सिंह राजपुरोहित पुलिस निरीक्षक कोतवाली सिरोही के नेतृत्व में थाना स्तर पर 30 सितंबर 2021 को मुलजिमान को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। मुलजिमान लक्ष्मण मानाराम उर्फ मनीष व अर्जुन कुमार से सदर बाजार सिरोही में आशापुरा ज्वेलर्स की दुकान से माल जेवरात एवं आभूषण बरामद किया है तथा घटना में प्रयुक्त मैक्स वाहन नंबर आरजे 24 टी ए 2852 को जब्त किया गया।
इस प्रकरण में गिरफ्तारसुदा मुलजिमान लक्ष्मण मानाराम उर्फ मनीष से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर दिनांक 25 सितंबर 2021 को शाम चोरी व लूट करने के इरादे से वे सिरोही शहर के सुनसान मकान में घूमते-घूमते शान्तिनगर सिरोही पहुंचे। जहाँ पर महेश टांक के मकान के अंदर प्रवेश कर एयरगन को दिखाकर महेश टांक व उनकी पत्नी को डरा-धमका कर लूट का प्रयास किया मगर उनके द्वारा चिल्लाने पर मुलजिमान लक्ष्मण मानाराम उर्फ मनीष दोनों महेश टांक की पत्नी का मोबाइल लेकर अंधेरा का फायदा उठाकर मकान के पीछे के रास्ते से भाग गए थे। वह लूटा गया मोबाइल पुलिस द्वारा बरामद किया गया और अनुसंधान जारी हैं। गिरफ्तार अभियुक्त लक्ष्मण पुत्र धनाराम जाती रेबारी उम्र 21 वर्ष निवासी डोडुआ पुलिस थाना कालंद्री सिरोही नंबर दो मानाराम उर्फ मनीष पुत्र नाथूराम जाति रेबारी उम्र 20 वर्ष निवासी वलदरा पुलिस थाना कालंद्री नंबर 3 अर्जुन कुमार पुत्र ओटाराम जाति मेघवाल उम्र 34 वर्ष निवासी मंडवारिया थाना बरलूट जिला सिरोही हैं।
गठित टीम- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ देवेंद्र शर्मा के निर्देशन में डीएसपी मदन सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थानाधिकारी राजेंद्रसिंह राजपुरोहित पुलिस निरीक्षक कोतवाली सिरोही के नेतृत्व में मेहबूब अली सहायक उप निरीक्षक, सचेन्द्र रतनू हेडकांस्टेबल ,किशनलाल हेड कांस्टेबल, डालूराम कांस्टेबल, दिनेश कुमार कांस्टेबल, दौलत सिंह कांस्टेबल ने सराहनीय कार्य किया। कांस्टेबल नरेंद्र कुमार डीसीआरबी अभय कमांड व कंट्रोल सेंटर के कांस्टेबल लाभूसिह,कांस्टेबल सुरेश, टेक्निशियन विरेंद्र प्रताप सिंह,नंदकिशोर,लालाराम का भी तकनीकी विश्लेषण में विशेष सहयोग रहा।
कालन्द्री से हमारें विशेष संवाददाता सुरेश पुरोहित की खास रिपोर्ट।