कुषमा। ऐतिहासिक कुषमा नगरी में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन शोभायात्रा का आयोजन किया गया था। वही आज दूसरे दिन महंत श्री श्री 1008 कैलाशगिरी महाराज के जीवित भंडारे का आयोजन किया गया।
कुषमा स्थित भगवान श्री रामचंद्र जी मंदिर परिसर में नव निर्मित मंदिर भगवान श्री राधा-कृष्ण और लक्ष्मी नारायण जी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव और महंत श्री श्री 1008 श्री कैलाश गिरी जी महाराज के जीवित भंडारे के पावन अवसर पर आज आबूराज मंडल संत सेवा समिति और कैलाश गिरी जी महाराज ने अपने शिष्य राघव गिरी महाराज को चादर ओढाकर विधि विधान से मंदिर की जिम्मेदारी सौंपी।
इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में साधु-सन्तगण और हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे। आयोजित कार्यक्रम में मंदिर कमेटी अध्यक्ष कृष्णवीर सिंह रोहुआ और उनकी मजबूत टीम पूरी व्यवस्था संभाल रही हैं। कार्यक्रम में व्यवस्थाएं बहुत उम्दा रही। आयोजित कार्यक्रम में आबूराज मंडल संत सेवा समिति के अध्यक्ष श्री श्री 1008 महंत श्री लहर भारती जी महाराज, उपाध्यक्ष प्रेम भारती जी महाराज, सचिव महंत तीर्थगिरी जी महाराज, कोषाध्यक्ष कर्णगिरी जी महाराज, संरक्षक धर्मराज भारती जी महाराज, कोटवाल श्रवणपुरी जी महाराज सहित कई साधु संतों का सानिध्य रहा।
आयोजित कार्यक्रम में महावीर सिंह देवड़ा मण्डार भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। आयोजित कार्यक्रम में मण्डार पुलिस थाने की टीम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम भी व्यवस्था में रही। कार्यक्रम के पहले दिन शाम को आयोजित भजन संध्या में कांतिलाल कोली रानाड़ी द्वारा बेहतरीन भजनों की प्रस्तुति दी गई।