रेवदर। ग्राम विकास अधिकारी संघ रेवदर द्वारा मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव आदि के नाम खंड विकास अधिकारी हेमाराम को एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि जनप्रतिनिधियों एवं कार्मिकों की मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या करने वाले ललित कुमार बेनीवाल को न्याय दिलाया जाएं एवं दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएं। गौरतलब है कि नीमकाथाना ज़िले की अजीतगढ़ पंचायत समिति में स्थित चीपलाटा ग्राम पंचायत में नव नियुक्त ग्राम विकास अधिकारी ललित कुमार बेनीवाल को वहाँ के सरपंच, ग्राम पंचायत के कार्मिकों, पंचायत समिति के कार्मिकों और ठेकेदार ने काफी मानसिक रूप से प्रताड़ित कर दिया था।
जिसकें कारण उस युवा ने परेशान होकर आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया। इसने सुसाइड नोट में भी इन लोगों के नाम लिखें हैं। लेकिन आज तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई हैं। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो ग्राम विकास अधिकारी संघ आंदोलन करेगा। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र खंडेलवाल एवं जिला प्रतिनिधि लक्ष्मीलाल जीनगर द्वारा खंड विकास अधिकारी हेमाराम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान अतिरिक्त विकास अधिकारी हरीश सोनी, भरत सिंह वाघेला, सहायक प्रशासनिक अधिकारी अरविंद कुमार, जेटीए महेंद्र कुमार, मण्डार सरपंच परबत सिंह देवड़ा, ग्राम विकास अधिकारी रणजीत कुमार वाणिका, गोविन्द सैनी, श्रवण गोयल, कृष्ण लाल राणा, हनुमान विश्नोई, रतनाराम, महेंद्र प्रजापत, कमलेश पुरोहित, सत्यपाल सिंह देवड़ा, नीलेश गर्ग, नोरंग लाल, कविता शर्मा, प्रभुराम देवासी, प्रकाश देवासी, अर्जुन पुरोहित, कन्हैयालाल लखारा, बनवारीलाल, चंदन दान, रमेश विश्नोई, रमेश प्रजापत, रतनदीप सिंह राव, पवन ओसवाल, राजेश कुमार, कुशलाराम, हिंगलाज दान, संजू, राजकुमार सहित कई ग्राम विकास अधिकारी एवं रोजगार सहायक मौजूद थे।