मण्डार। पुलिस विभाग में संसाधनों की कमी खली, वैसे तो पुलिस थानें में स्टाफ की भी कमी हैं। लेकिन सोमवार की देर रात को जो चोरी की घटना घटित हुई उस समय यदि पुलिस कांस्टेबलों के पास बढ़िया लाठियां और तेज रोशनी वाली टॉर्च होती तो निःसंदेह चोर पुलिस की गिरफ्त में होतें हैं। ग्रामीण शहजाद भाटी द्वारा चोरी की पहलें सूचना पुलिस मित्र अरविंद माली को दी गई जो कि तीन रास्ता मण्डार पर पुलिस कांस्टेबलों के साथ सहयोग में था। पुलिस मित्र अरविंद माली को सूचना प्राप्त होने पर उसनें पुलिस कांस्टेबल दिनेश कुमार एवं दशरत सिंह को सूचना दी एवं सभी मिलकर घटनास्थल पर पहुंचे। जहाँ पहुंचकर उन्होंने चोरी कर भागते हुए चोरों का पीछाकर ललकारा। इस दौरान हुई लठमार में एक चोर को चोट भी लगी जिसपर चोर साथ में रखी थैलियां वही फेंककर,अंधेरी गली में भाग गए। इस दौरान चोरों ने पुलिस कांस्टेबलों पर लाठियों से एवं पत्थरों से प्रहार भी किए। पुलिस द्वारा पूरी रात चोरों को ढूंढा गया लेकिन हाथ में नहीं आए। इस दौरान मण्डार थानाधिकारी हरिसिंह, हैड कांस्टेबल गणेशराम एवं पूरी टीम द्वारा कई जगह काफी खोजबीन भी की गई।
इस घटना में पुलिस के साथ-साथ आम आदमी की भी सक्रियता दिखी, वही चोरों को भी कड़ा संदेश गया। साथ ही पुलिस विभाग के लिए भी एक संदेश छूटा कि वह हर पुलिस थाने में कांस्टेबलों को हथियार के रूप में बढ़िया लाठियां सौपे साथ ही हर कांस्टेबल को रात्रि गश्त के दौरान बढ़िया तेज रोशनी वाली टॉर्च सौपे। ताकि इस प्रकार की घटना के दौरान काफी सहूलियत रहेगी। चोरों का एवं असामाजिक तत्वों का मजबूती से सामना किया जा सकेगा एवं भविष्य में कोई चोर, तस्कर एवं असामाजिक तत्व अंधेरे का फायदा उठाकर भाग नहीं पायेगा। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मण्डार में चोरों द्वारा करीब चार से पांच जगह पर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया हैं।