रेवदर। हम हमारा हक मांगते नहीं किसी से भीख मांगते इन नारों के माध्यम से धरना स्थल पर ग्राम विकास अधिकारी संघ ने रखी अपनी मांग।
ग्राम विकास अधिकारी संघ रेवदर ने आज पंचायत समिति मुख्यालय रेवदर परिसर में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया एवं अनिश्चितकालीन असहयोग आंदोलन पर बैठें। इसी तरह कुछ दिन से मंत्रालयिक कार्मिक एवं राजस्व विभाग के कार्मिक, अधिकारी भी सामूहिक अवकाश पर बैठें हैं। जिसकें कारण ग्राम पंचायत के साथ-साथ, पटवार घर, उपतहसील, तहसील कार्यालय में भी सन्नाटा पसरा हुआ हैं।
आमजन को अपने कार्य के लिए काफी परेशानी हो रही हैं। साथ ही राज्य सरकार द्वारा 24 अप्रैल से शुरू किए जाने वाले महत्वाकांक्षी शिविर महंगाई राहत शिविर, प्रशासन गांवों के संग पर भी अब आशंका के बादल मंडरा रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार सरकार को वाजिब मांगों को तुरंत मान लेना चाहिए साथ ही उसें तत्काल लागू भी करना चाहिए। ताकि सरकारी कार्मिकों में भी सरकार के प्रति निष्ठा बनी रहे। आज पंचायत समिति रेवदर में धरना स्थल पर ग्राम विकास अधिकारी संघ जिला महामंत्री लक्ष्मीलाल जीनगर, रेवदर ब्लॉक अध्यक्ष रतन सिंह देवड़ा, रणजीत कुमार वाणिका, रमेश कुमार प्रजापत, प्रवीण सुथार, महेंद्र कुमार खंडेलवाल, श्रवण कुमार गोयल, प्रकाश देवासी, कृष्णलाल राणा,राजेश टेलर, कुशलाराम, प्रभुराम देवासी, पवन कुमार ओसवाल, राजकुमार नागर, लिपिक अर्जुन सिंह, सहदेव कुमार, अर्जुन कुमार सहित कई ग्राम विकास अधिकारी एवं लिपिक मौजूद थे।