मण्डार। कस्बें के टैक्सी चालकों द्वारा नए मोटरवाहन कानून के विरोध में सोमवार को ओमअली टैक्सी यूनियन के बैनर तले राष्ट्रपति के नाम उपतहसील कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। मोटरवाहन चालकों ने बताया कि नए कानून में दुर्घटना के लिए 10 साल की सजा और सात लाख रुपये का जुर्माना भी हैं जो कि न्यायसंगत नहीं हैं। सरकार को इस पर पुनः विचार कर कानून वापस लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस कानून से मोटरवाहन चालकों में भय व्याप्त सा हो गया हैं। ज्ञापन में बताया गया है कि यदि कानून वापस नहीं लिया गया तो अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान अध्यक्ष शकूर खान पामेरा, रमेश पुरोहित, मोहनलाल, हैदर खान,इमरान, कासम सहित दर्जनों वाहन चालक मौजूद थे।
You are here: Home / देश दुनिया / क्राइम समाचार / नए मोटरवाहन कानून के विरोध में टैक्सी चालकों ने दिया ज्ञापन
इससे जुड़ी और खबरें पढ़ें »
भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित कर जनजातीय पखवाड़ा का किया गया आयोजन
मण्डार। कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जनजातीय गौरव पखवाड़ा के आयोजन के तहत प्रधानाचार्य चेतन कुमार वाणिका ने भगवान … आगे पढ़ें » about भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित कर जनजातीय पखवाड़ा का किया गया आयोजन