वरमाण। विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार मतदाताओं को मतदान दिवस (25 नवम्बर को) मतदान करने हेतु प्रेरित करने के लिए हस्ताक्षर अभियान एवं शपथ अभियान चलाया जा रहा हैं। इसी बीच आज ग्राम पंचायत वरमाण में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें गांव के नागरिकों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही नए युवा शिक्षित मतदाताओं को हस्ताक्षर अभियान के तहत हस्ताक्षर करवाकर मतदान करने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान पूर्व सरपंच वगताराम चौधरी एवं ग्राम विकास अधिकारी गोविन्द सैनी ने युवाओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान गोविंद सैनी, ग्राम विकास अधिकारी ने मतदाताओं को भय मुक्त, बिना लोभ लालच के निर्भीक होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान गौरव राज सिंह सुपरवाइज़र, कनिष्ठ लिपिक प्रकाश गर्ग, मगन कोली , चमना राम, अर्जुन राम एवं रमेश कुमार सहित कई नए मतदाता और ग्रामीण मौजूद थे।